17 अक्टूबर 1955 को जन्मी स्मिता पाटिल की गिनती भारत की महान अभिनेत्रियों में होती हैं। अपने छोटे से करियर में उन्होंने कई यादगार फिल्में दी हैं।
स्मिता को कला फिल्मों की अभिनेत्री माना जाता था और इस छवि को तोड़ने के लिए उन्होंने कमर्शियल फिल्में भी की। अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने 'शक्ति' और 'नमक हलाल' जैसी बड़े बजट की फिल्में भी की।
फिल्म शक्ति का एक गाना 'जाने कैसे कब कहां' फिल्माया जा रहा था। इसमें स्मिता के साथ अमिताभ बच्चन का एक इंटीमेट सीन भी था।
स्मिता इस सीन को लेकर असहज थीं। निर्देशक रमेश सिप्पी और अमिताभ बच्चन ने उन्हें समझाया कि यह महज एक सीन है। बड़ी मुश्किल के बाद स्मिता ने इस सीन को किया।
सीन करने के बाद वे और असहज हो गईं। घर जाकर वे अपनी मां के सामने खूब रोईं और शायद उन्हें अफसोस रहा कि वे यह सीन करने के लिए क्यों तैयार हो गईं।