Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 21 May 2025
webdunia

ULLU app पर नई सीरिज Games Of Karma में दिखाई जाएंगी 6 अलग-अलग कहानियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें उल्लू एप
, सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (13:55 IST)
ULLU एप्प पर 14 सितंबर से नई सीरिज “Games Of Karma” स्ट्रीमिंग होने जा रही है जिसमें राहिल अज़ीम, प्रतिमा काज़मी, जीतू शास्त्री, हितेन तेजवानी, ज्ञानप्रकाश, पारितोष जैसे कलाकार नजर आएंगे। 
 
गेम्स ऑफ कर्मा के नाम से ही स्पष्ट है कि इस सीरिज में यह देखने को मिलेगा कि किस तरह से कर्म या किसी के साथ बुरा करने का नतीजा भुगतना पड़ता है। 6 अलग-अलग कहानियां दिखाई जाएंगी। इनमें दर्शाया जाएगा कि किस तरह से कर्मों का हिसाब होता है और बुरा करो तो कर्मा इज बैक वाली कहावत चरितार्थ होती है। 
 
एक कहानी में लीड रोल अदा करने वाले हितेन तेजवानी कहते हैं 'गेम्स ऑफ कर्मा के नाम से ही स्पष्ट है कि जो भी आप करते हो, उसकी कीमत इसी जिंदगी में चुकानी पड़ती है। यदि आप अच्छा करते हो तो आपके साथ अच्छा होता है और यदि किसी का बुरा करोगे तो भुगतने के लिए तैयार रहो। मेरा किरदार काफी दिलचस्प है। क्या उस पर कर्मा का असर होता है? यह आपको देख कर ही पता चलेगा।' 
 
ULLU app पर यह सीरिज 14 सितंबर से स्ट्रीमिंग होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विद्युत जामवाल ने गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी संग की सगाई, 'कमांडो' स्टाइल में पहनाई अंगूठी