निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'स्पिरिट' की तैयारी में जुटे हैं। इस फिल्म में पैन-इंडिया स्टार प्रभास लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली थीं। लेकिन हाल ही में खबर आई कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म से बाहर हो गई हैं।
कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि संदीप ने दीपिका की शर्तों से परेशान होकर फिल्म से बाहर कर दिया। दीपिका पादुकोण की डिमांड थी कि वह कथित तौर पर 8 घंटे ही काम करेंगी। इसके अलावा उन्होंने फिल्म के प्रॉफिट्स में काफी बड़ा हिस्सा भी मांग लिया।
दीपिका के फिल्म से बाहर होने के बाद मेकर्स ने नई फीमेल लीड की तलाश भी शुरू कर दी थी। अब 'स्पिरिट' में प्रभास के साथ नई एक्ट्रेस को कास्ट कर लिया है। फिल्म में तृप्ति डिमरी की एंट्री हो गई हैं। तृप्ति इससे पहले संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में काम कर चुकी हैं।
'स्पिरिट' का हिस्सा बनने की जानकारी तृप्ति डिमरी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'अब भी यकीन नहीं हो रहा… इस यात्रा का हिस्सा बनने का भरोसा देने के लिए आभार। शुक्रिया संदीप रेड्डी वांगा, आपके विजन का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं।'
पोस्ट में तृप्ति डिमरी का हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु समेत 9 भाषाओं में नाम लिखा हुआ है। वहीं नीचे स्पिरिट लिखा हुआ है। यह पहली बार होगा जब तृप्ति डिमरी साउथ स्टार प्रभास के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस के बाद से ही तृप्ति डिमरी के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई हैं। वह हाल ही में भूल भुलैया 3 में नजर आई थीं। अब वह 'स्पिरिट' के अलावा धड़क 2 और अर्जुन उस्तारा में दिखेंगी।