Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कॉमेडी का तड़का लगाने फिर आ रहे कपिल शर्मा, इस दिन से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kapil Sharma Comedy Show

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 24 मई 2025 (18:09 IST)
कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा एक बार फिर अपने फेमस शो 'द ग्रेट इंडिया कपिल शो' के सीजन 3 के साथ नेटफ्लिक्स वापस आ रहे हैं। मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर करके इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। शो में कपिल के साथ एक बार फिर सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक नजर आने वाले हैं। 
 
इसके अलावा इस सीजन में और भी कई जाने-पहचाने चेहरे दिखेंगे। वहीं अर्चना पूरन सिंह एक बार फिर जज की कुर्सी पर बैठे नजर आएंगी। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन 21 जून से शुरू हो रहा है। 
 
शो के प्रोमो की शुरुआत फोन कॉल से होती है। कपिल अर्चना को फोन करते हैं। अर्चना कहती हैं, 'वो बैंक में हैं। इस पर कपिल कहते हैं, 'लोन मत लो, अब हमारे शो का तीसरा सीजन आ रहा है। इसके बाद कपिल अपनी टीम के कई मेंबर्स को फोन करते हैं। 
 
प्रोमो में कपिल हिंट देते हुए कहते हैं कि 'अब हर शनिवार बढ़ेगा हमारा परिवार।' इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो में हर हफ्ते कोई नए सदस्य की एंट्री होने वाली है। 
 
नए सीजन के बारे में बात करते हुए कपिल ने कहा, नेटफ्लिक्स पर एक और सीजन के लिए वापस आना वाकई परिवार के घर आने जैसा लगता है। हर सीजन में, हम हंसी-मजाक और ऊर्जा को बनाए रखने के लिए हर क्षेत्र से रोमांचक मेहमानों को साथ लाते हैं। हमने करियर, जीवन के विकल्प, परिवार, प्यार के बारे में विविध बातचीत दिखाने का लक्ष्य रखा है और कॉमेडी को सभी तक पहुंचने के माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिपाशा बसु का बढ़ा वजन देख शॉक्ड हुए फैंस, यूजर्स बोले- ये मेरी अनुराधा नहीं हो सकतीं...