Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'द जोया फैक्टर' की एक्ट्रेस सोनम कपूर और फिल्म के नाम से जुड़ी रोचक बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें The Zoya Factor
'द जोया फैक्टर' की एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी कपकमिंग आगामी फिल्म से दुलकर सलमान के साथ अपने पहले लुक के रिलीज के समय से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं। इतना ही नहीं, दिलचस्प बात तो ये है कि अभिनेत्री का असली नाम उनके किरदार जोया के साथ बहुत मेल खाता है।


फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि जब सोनम ने स्क्रिप्ट सुनी, तो उन्होंने निर्माताओं को बताया कि उनके पिता अनिल कपूर ने उनका नाम सोनम क्यों रखा था, सोनम का मतलब सौभाग्य है। अनिल ने उनका नाम सोनम रखा क्योंकि वह उनके जीवन और उनके करियर में लक लेकर आई थी, जो कि बड़े समय के बाद आया था। इसलिए, कहानी उनके और उनके किरदार के साथ मेल खाती है और सोचा कि वह इस भूमिका को निभाने के लिए एकदम सही है।
 
The Zoya Factor
यकीनन सोनम आसानी से अपने किरदार को अपने भीतर उतार लेंगी, क्योंकि उनका किरदार उनके नाम के अर्थ को पूर्णता के साथ दर्शाता है। फ़िल्म द जोया फैक्टर के साथ दुलकर सलमान निश्चित रूप से एक बड़ा बॉलीवुड डेब्यू कर रहे है क्योंकि वह निर्देशक अभिषेक शर्मा की आगामी रोमांटिक-ड्रामा में सोनम कपूर के साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म अनुजा चौहान की सबसे ज्यादा बिकने वाली उपन्यास 'द जोया फैक्टर' पर आधारित है।
 
यह फिल्म जोया सिंह सोलंकी नाम की एक राजपूत लड़की के बारे में है, जो एक विज्ञापन एजेंसी में एक कार्यकारी के रूप में अपनी नौकरी के माध्यम से भारतीय क्रिकेट टीम से मिलती है और 2010 क्रिकेट विश्व कप में टीम के लिए लकी चार्म बन जाती है। आखिरकार, जोया को कप्तान निखिल खोड़ा से प्यार हो जाता है, जो भाग्य और अंधविश्वास में विश्वास नहीं करता है।
'द जोया फैक्टर' एक विज्ञापन एजेंट के बारे में एक असामान्य कहानी है जो टीम के कप्तान से मुलाकात करने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम में ढ़ेर सारा गुड लक अपने साथ ले कर आती है और तब से टीम पर किस्मत की बारिश होने लगती है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं और फॉक्स स्टार हिंदी इसे प्रोड्यूस कर रहे है। फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यह होगा जेम्स बॉन्ड की 25वीं फिल्म का नाम, इस दिन भारत में हो सकती है रिलीज