Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'एक विलेन 2' में हुई तारा सुतारिया की एंट्री, आदित्य रॉय कपूर संग करेंगी रोमांस

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'एक विलेन 2' में हुई तारा सुतारिया की एंट्री, आदित्य रॉय कपूर संग करेंगी रोमांस
, बुधवार, 11 मार्च 2020 (16:51 IST)
सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की साल 2014 में आई हिट फिल्म 'एक विलेन' का सीक्वल बनाया जा रहा है। एकता कपूर और भूषण कुमार द्दारा प्रोड्यूस 'एक विलेन 2' को एक नई स्टार कास्ट के साथ बनाया जा रहा है।

 
फिल्म में जॉन अब्राहम, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी नजर आएंगे। और अब फिल्म की स्टार कास्ट में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। काफी दिनों से फिल्म के लिए एक और लीड एक्ट्रेस की तलाश जारी थी और अब जाकर मेकर्स ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख चुकीं एक्ट्रेस तारा सुतारिया का नाम फाइनल कर दिया है।
 
webdunia
'एक विलेन 2' में जॉन अब्राहम के साथ दिशा पाटनी ऑन स्क्रीन रोमांस करती दिखाई देंगी। दिशा पाटनी का नाम मेकर्स ने जॉन के अपोजिट पहले ही लॉक कर दिया था। और अब तारा सुतारिया इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के अपोजिट नजर आएंगी। 
फिल्म में तारा का किरदार एक ओपेरा सिंगर का होगा। तारा को अपनी फिल्म में शामिल कर मेकर्स बहुत उत्साहित है। मोहित सूरी ने कहा कि म्यूजिशियन की बारीकियों को जानने में पूरी जिंदगी लग जाती है। लेकिन किस्मत से तारा ने अपनी पूरी जिंदगी इसकी ट्रेनिंग ली है। एक फिल्ममेकर को और क्या चाहिए। तारा रियल लाइफ में एक ट्रेंड सिंगर हैं।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में जुनून वाला प्यार देखने को मिलेगा। जून महीने के आसपास फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। फिल्म की रिलीज डेट 8 जनवरी 2021 है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Radhe vs Laxmmi Bomb: फॉक्स स्टार स्टूडियोज से नाराज हुए थिएटर मालिक, बोले- ‘आपने हमारी होली खराब की, अब हम आपकी ईद खराब करेंगे’