अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन अक्सर सोशस मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहती हैं। न्यासा को कभी उनके मेकअप, कभी लुक तो कभी कपड़ों को लेकर ट्रोल किया जाता है। काजोल और अजय देवगन कई बार इस बात पर नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं। बेटी न्यासा की ट्रोलिंग पर काजोल का एक बार फिर बयान आया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है। काजोल ने कहा कि ये सब काफी डरावना होता है। माता-पिता होने के नाते हम अपने बच्चों को हमेशा प्रोटेक्ट करना चाहते हैं। फिर जब ऐसा कुछ होता है और वो ट्रोल होती है तो बहुत बुरा लगता है।
उन्होंने कहा, भगवान का शुक्र है कि न्यासा जब बाहर थी तब ये सब हुआ। उसे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। न्यासा सिंगापुर में थी लेकिन सोशल मीडिया तो सोशल मीडिया है ये सब जगह है।
काजोल ने आगे कहा, 'बच्चों को हमें इस बारे में शिक्षा और ट्रेनिंग देनी होगी कि ये समाज का सिर्फ एक छोटा सा वर्ग है। जिसे आपको सिर्फ इग्नोर करना है। इनके इस हिस्से पर ध्यान नहीं देना है। अगर मैं अपने बेटे को महिलाओं की इज्जत करने की सीख दे रही हूं, तो मुझे अपनी बेटी को ये सिखाना पड़ेगा कि आत्मसम्मान खुद से शुरू होता है।'
अजय देवगन भी न्यासा को लेकर निगेटिव कमेंट्स करने वालो पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। अजय देवगन ने एक बार अपने बच्चों को लेकर कहा था- मुझे जज करो लेकिन मेरे बच्चों को नहीं...। जाहिर है रोज-रोज आने वाले इन निगेटिव कमेंट्स से स्टारकिड्स के साथ-साथ उनके पेरेंट्स भी काफी सफर करते हैं।