Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तराखंड के बोर्ड परीक्षा टॉपर्स से सोनू सूद ने की मुलाकात, दिखाया फतेह का ट्रेलर

Advertiesment
हमें फॉलो करें उत्तराखंड के बोर्ड परीक्षा टॉपर्स से सोनू सूद ने की मुलाकात, दिखाया फतेह का ट्रेलर

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 17 जुलाई 2024 (15:39 IST)
Sonu Sood : बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद ने हाल ही में छात्रों के एक समूह के साथ समय बिताया, जिन्होंने उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था। इन छात्रों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए मुंबई दौरे से पुरस्कृत किया गया, जिसके दौरान उन्हें सोनू सूद से मिलने और बातचीत करने का मौका मिला। 
 
सोनू सूद ने बच्चों को फ़तेह के ट्रेलर की एक विशेष झलक भी दिखाई। सोनू सूद  ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बच्चों संग मुलाकात का एक वीडियो और एक तस्वीर भी साझा की है। 
 
इसके साथ उन्होंने लिखा, उत्तराखंड के इन प्रतिभाशाली बच्चों से मिलकर बहुत खुशी हुई, जिन्हें उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए मुंबई में छुट्टियों का पुरस्कार मिला। पहली बार विमान में चढ़ना हमेशा विशेष अनुभव होता है। मुझे उनके साथ कुछ ख़ुशी के पल साझा करने में खुशी हुई, समाज को वापस देने से ज्यादा संतुष्टिदायक कुछ भी नहीं है।
 
सोनू सूद 'फतेह' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें उन्हें मुख्य अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता के रूप में कई भूमिकाएं निभाते हुए देखा जाएगा। भारत में साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे पर केंद्रित इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह एक हैकर और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉलीवुड ग्लैमर से ग्लोबल आइकन तक, सनी लियोनी का फैशनेबल लुक