Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

TVF के शो अरेंज्ड कपल्स का ट्रेलर हुआ रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें TVF के शो अरेंज्ड कपल्स का ट्रेलर हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 17 जुलाई 2024 (14:55 IST)
Arranged Couple Trailer: TVF को भारत में किसी भी अन्य कंटेंट क्रिएटर की तुलना में युवा दर्शकों की नब्ज को बेहतर ढंग से समझने के लिए जाना जाता है। उनके शो हमेशा दर्शकों के साथ कनेक्ट करते हैं, ऐसे में उनका नया शो 'अरेंज्ड कपल्स' इसका एक और उदाहरण है। 
 
हाल ही में रिलीज़ किए गए शो 'अरेंज्ड कपल्स' के ट्रेलर में शादीशुदा जीवन के एक और पहलू को पेश किया गया है, जो दर्शकों के साथ खूबसूरती से कनेक्ट कर रहा है। TVF ने 'अरेंज्ड कपल्स' का नया ट्रेलर रिलीज़ किया है, और यह वाकई जबरदस्त है। 
 
कहानी शादीशुदा ज़िंदगी की विभिन्न चुनौतियों और खुशियों को खूबसूरती से दर्शाती है, जिससे इसे समझना आसान हो जाता है। यह TVF की एक और बेहतरीन रचना लगती है, और ट्रेलर ने उत्साह को और भी बढ़ा दिया है।
 
अरेंज्ड कपल से लेकर परमानेंट रूममेट्स तक, TVF ने रिश्तों के दो अहम पहलुओं को बहुत खूबसूरती से दिखाया है। रिश्तों की बुनियादी बातों के बारे में TVF की समझ और उसे स्क्रीन पर उतारने की उनकी क्षमता वाकई दिलचस्प और देखने लायक है।
 
TVF इस साल सच में हर एक बीतते दिन के साथ आगे बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक, वो बहुत ही दिलचस्पी वाले कंटेंट ला रहे हैं।  सपने बनाम एवरीवन, वेरी पारिवारिक, पंचायत एस, कोटा फैक्ट्री S3, और गुल्लक एस के बाद, अरेंज्ड कपल्स भी बहुत एंटरटेनिंग लग रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यश के नए हेयरकट से फैंस हुए दीवाने, देश भर में छा गया सुपरस्टार का स्टाइल