Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बेटी सोनाक्षी की शादी में शामिल नहीं होने की खबरों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- खामोश...

Advertiesment
हमें फॉलो करें बेटी सोनाक्षी की शादी में शामिल नहीं होने की खबरों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- खामोश...

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 20 जून 2024 (10:30 IST)
Shatrughan Sinha on Sonakshi Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीरा इकबाल संग 23 जून को शादी रचाने वाली है। बताया जा रहा है कि यह कपल हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज की बजाए रजिस्टर्ड मैरिज करने वाला है। सोनाक्षी और जहीर की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 
वहीं यह भी खबरें आ रही है कि सोनाक्षी के दूसरे धर्म में शादी करने से उनका परिवार नाराज है और शायद वे अपनी बेटी की वेडिंगमें भी शामिल नहीं होंगे। लेकिन अब इन खबरों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने सोनाक्षी और जहीर की शादी में शामिल होने पर खुलकर बात की। 
 
webdunia
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि वो अपनी बेटी की शादी में शामिल होंगे और कपल को आशीर्वाद भी देंगे। जूम संग बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी की शादी में शामिल नहीं होने वाली सभी खबरों को फेक बताया है। 
 
शत्रुघ्न ने कहा, मुझे बताओ, यह किसकी लाइफ है? यह मेरी इकलौती बेटी सोनाक्षी की जिंदगी है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है और मैं उससे बेहद प्यार करता हूं। वह मुझे अपनी ताकत का स्तंभ कहती है। मैं निश्चित रूप से शादी में मौजूद रहूंगा। मुझे ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए।
 
webdunia
उन्होंने कहा, सोनाक्षी की खुशी उनके लिए सबसे पहली प्राथमिकता है और वह भी अपने पिता के लिए ऐसा ही सोचती हैं। सोनाक्षी को अपना साथी चुनने और अपनी स्वतंत्र इच्छा से अपनी शादी करने का पूरा अधिकार है। मैं अभी भी मुंबई में हूं, मैं यहां न केवल उनकी ताकत बनकर खड़ा हूं, बल्कि उनके असली कवच के रूप में भी हूं। 
 
फर्जी खबरें फैलाने वालो को शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने सिग्नेचर डायलॉग से जवाब भी दिया। उन्होंने कहा, जो लोग फर्जी खबरें सामने ला रहे हैं, वे इस खुशी के मौके पर बहुत निराश लग रहे हैं। शायद इसीलिए वे झूठ फैला रहे हैं। मैं उन्हें अपने सिग्नेचर डायलॉग से सावधान करना चाहूंगा, खामोश, इससे तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं है। केवल अपने काम से काम रखें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ishq Vishq Rebound से रितिक की बहन पश्मीना रोशन, Exclusive Interview में खोले कई राज