Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आमिर खान बनाम सलमान खान, क्रिसमस 2019 पर होगी जोरदार टक्कर

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान
क्रिसमस 2019 पर आमिर खान और सलमान खान की टक्कर होने वाली है। इस टक्कर से सभी आश्चर्य में हैं क्योंकि दोनों खान्स बहुत अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे के सामने फिल्म रिलीज करने की घोषणा कर चुके हैं। 
 
अहम सवाल यह है कि इतने बड़े दो स्टार्स की फिल्म एक ही दिन रिलीज होना मुमकिन है। किसी न किसी को तो पीछे हटना होगा। कौन हटेगा ये तो आने वाले दिनों तय होगा? हटेगा या नहीं हटेगा यह भी नहीं कहा जा सकता। आज की बात तो करें तो बॉक्स ऑफिस पर दोनों आमने-सामने फिल्म रिलीज करने के मूड में हैं। ये होंगी फिल्में...
सलमान खान

सलमान खान को लेकर 'किक 2' बनाने की घोषणा हो चुकी है। साथ ही क्रिसमस 2019 पर फिल्म को रिलीज करने का भी ऐलान हो चुका है। इसके बाद आमिर खान ने मैदान संभाल लिया। वे 'मुगल' नामक फिल्म टी-सीरिज वाले भूषण कुमार के साथ बनाने जा रहे हैं। 
 
यह फिल्म पहले अक्षय कुमार करने वाले थे, लेकिन कुछ कारणों से वे फिल्म से अलग हो गए। इसके बाद भूषण और आमिर ने हाथ मिला लिया। आमिर इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर बन गए। हालांकि यह बात तय नहीं है कि आमिर इस फिल्म में अभिनय करेंगे या नहीं। बंद हो गई किक 2... 
सलमान खान

बॉलीवुड के खबरचियों का कहना है कि 'किक 2' शायद ही क्रिसमस 2019 पर रिलीज हो सके क्योंकि अभी तक स्क्रिप्ट ही फाइनल नहीं हुई है। कब स्क्रिप्ट फाइनल होगी? कब शूटिंग शुरू होगी? ये सारी बातें तय नहीं हैं। ऐसे में फिल्म का रिलीज होना ही निश्चित नहीं है। कुछ लोगों का तो मानना है कि किक 2 को बंद ही कर दिया है क्योंकि रेस 3 की नाकामयाबी के बाद सलमान संभल गए हैं। अब वे बेसिर-पैर फिल्में नहीं करना चाहते हैं। 
 
इसीलिए किक 2 को उन्होंने होल्ड कर रखा है। हालांकि फिल्म उद्योग में माना जा रहा है कि 'किक 2' बनेगी और क्रिसमस 2019 पर ही रिलीज होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धड़क, संजू और सूरमा की बॉक्स ऑफिस पर रिपोर्ट