Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

59 साल की उम्र में भी क्यों कुंआरे हैं सलमान खान? पिता सलीम खान ने बताई वजह

Advertiesment
हमें फॉलो करें 59 साल की उम्र में भी क्यों कुंआरे हैं सलमान खान? पिता सलीम खान ने बताई वजह

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (12:53 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का नाम मोस्ट एलिजिबल बैचलर की लिस्ट में शुमार है। 59 साल के सलमान खान का नाम यूं तो कई हसीनाओं के साथ जुड़ा लेकिन कोई भी रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंचा। फैंस के भाईजान की शादी का बेसब्री से इंतजार है। 
 
हर कोई यह जानने को बेकरार है कि सलमान खान शादी कब करेंगे। इसी बीच सलमान के पिता सलीम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलीम खान अपने बेटे सलमान की शादी न होने की वजह का खुलासा कर रहे हैं। 
 
webdunia
कोमल नाहटा संग बातचीत के दौरान सलीम खान ने कहा, सलमान खान का कुछ अलग ही है, पता नहीं क्या है। सलमान की एक तो इस वजह से शादी नहीं होती कि उनकी सोच थोड़ी सी अलग टाइप की है। 
 
सलीम खान कहा, सलमान को जिस भी इंसान के साथ काम करने का मौका मिलता है, वो काफी जल्दी उनसे अटैच हो जाता है। काम करते-करते आपस में नजदीकी बढ़ती है। लेकिन फिर वो उनमें अपनी मां को ढूंढने लगता है। सलमान वर्किंग वुमन से शादी नहीं करना चाहता है।
 
उन्होंने कहा, कई बार ऐसा होता है कि फिल्म की हीरोइन ही सलमान को पसंद आती है। और जब सलमान किसी एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में होता है, तो वो अपनी मां के गुण उस लड़की में देखने लगता है। मुझे लगता है कि सलमान के लिए ये गलत है कि वो एक करियर-ऑरियंटेड महिला से ये उम्मीद करें कि वो अपने करियर को छोड़कर घर संभाले। 
 
webdunia
सलीम खान ने कहा, वो चाहता है कि जो महिला उसकी जिंदगी में आए वो उसकी मां जैसी हो, जैसे उसकी मां ने घर संभाला और बच्चों को संभाला। लेकिन मुझे लगता है आज के समय में ऐसा होना बहुत मुश्किल है। एक कामकाजी एक्ट्रेस बच्चों को स्कूल ले जाने, उनके होमवर्क में मदद करने और लंच बनाने जैसी चीजें नहीं कर सकती।
 
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा सलमान खान 'बिग बॉस 18' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाकुंभ में जाने से पहले जान लें मेले से जुड़े उत्तर प्रदेश सरकार के नियम