Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर में पहुंचीं हिना खान, कैंसर से अपनी जंग के बारे में खुलकर बात की

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर में पहुंचीं हिना खान, कैंसर से अपनी जंग के बारे में खुलकर बात की

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (17:22 IST)
'इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर : चैम्पियंस का टशन' का आगामी एपिसोड मकर संक्रांति के उत्सव को और भी शानदार बनाने का वादा करता है। इस त्यौहारी उत्साह का जोश बढ़ाते हुए, चुनौतियों को रंग-बिरंगी पतंगों पर अनोखे ढंग से पेश करते हुए, प्रतियोगिता में एक नया मोड़ लाया जाएगा। 
 
हर्ष लिंबाचिया की मेज़बानी वाले इस डांस रियलिटी शो में मलाइका अरोड़ा टीम इंडियाज़ बेस्ट डांसर की गौरवशाली मालकिन हैं, जबकि गीता कपूर टीम सुपर डांसर की असाधारण युवा प्रतिभाओं की मेंटर हैं। इस रोमांचक मुकाबले पर मशहूर कोरियोग्राफ़र/निर्देशक रेमो डिसूज़ा की नज़र है, जो सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह मुकाबला निष्पक्ष होने के साथ ही बेहद दिलचस्प रहे। 
इस एपिसोड में मशहूर अदाकारा हिना खान भी शामिल होंगी, जो अपनी नई ड्रामा वेब सीरीज गृहलक्ष्मी के प्रमोशन पर आई थीं। इस दौरान हिना ने कैंसर से जूझने के अपने प्रेरक सफर के बारे में बताया, जिससे जज, प्रतियोगी और दर्शक बेहद प्रभावित हुए।
 
इस बीमारी के निदान के वक्त को याद करते हुए हिना ने कहा, जिस रात मुझे पता चला, उस रात मेरा पार्टनर घर आया, जब मैं डिनर कर रही थी। डिनर करने के बाद, उन्होंने मुझे बताया कि रिजल्ट पॉजिटिव थे, और उनके आंसू गिरने लगे। यह बात मुझे बहुत बुरी लगी, 10 मिनट तक मैं चुप रही।
 
webdunia
हिना ने उस मार्मिक पल को याद किया जिसने उनका नज़रिया बदल दिया। उन्होंने कहा, निदान शेयर किए जाने से ठीक पहले, मैंने अपने भाई के साथ फालूदा का ऑर्डर दिया था। जब डिलीवरी के लिए घंटी बजी, तो ऐसा लगा कि 'घर में मीठा आया है।' वह फालूदा मेरे लिए महत्वपूर्ण मोड़ बन गया। निराश होने के बजाय, मैंने सकारात्मक रहने का फैसला किया। हमने साथ में फालूदा खाया और फिर हम सो गए।
 
हिना ने केयर गिवर्स की क्षमता के बारे में भी बात की और कहा, मुझे एहसास हुआ कि केयर गिवर्स को हमसे कहीं ज़्यादा परेशानियों से गुज़रना पड़ता है। मैंने सुनिश्चित किया कि घर का माहौल हमेशा सकारात्मक रहे। मैंने कभी भी किसी रोगी की तरह बर्ताव नहीं किया और सुनिश्चित किया कि मैं हमेशा की तरह उत्साह से भरी रहूं।
 
अपने इलाज के दौरान, हिना ने बहुत अधिक साहस और दृढ़ संकल्प दिखाया। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सर्जरी, जिसमें 8 घंटे लगने की उम्मीद थी, 15 घंटे लग गए। फिर भी, जागने पर उनका पहला विचार उनके केयरगिवर्स के लिए था। जब वे मुझे ओटी से बाहर ले गए, तो हर कोई गेट पर खड़ा था। मैं उन्हें देखकर मुस्कुराई, उनका हाथ थामा, और उस मुस्कान ने   सब कुछ बदल दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बहुत चटपटा है आज का यह लेटेस्ट चुटकुला: जिसको आपने छोड़ दिया...