सैफ अली खान मामला : ये 5 सवाल जो कर रहे हैं परेशान

WD Entertainment Desk
सोमवार, 20 जनवरी 2025 (13:39 IST)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हुए हमले ने कई सवाल छोड़ रखे हैं। कई ऐसी बातें हैं जो समझ नहीं आ रही है कि यह सब कैसे हो गया? कई बातें संदेहास्पद हैं। 
 
1) किसी के यहां भी कोई अपराधिक किस्म की घटना होती है तो सबसे पहले वो पुलिस को सूचित करता है, लेकिन सैफ अली खान के घर से पुलिस को कोई फोन नहीं गया। यहां तक की बिल्डिंग के सुरक्षाकर्मियों को भी सूचित नहीं किया गया। 
 
2) सैफ मशहूर हैं। उन्हें ज्यादा सुरक्षा की जरूरत है क्योंकि कई सरफिरे फैंस आ धमकते हैं। उनकी बिल्डिंग में कड़ी सुरक्षा है। इस कड़ी सुरक्षा को चकमा देना आसान बात नहीं है। फिर भी हमलावर बिल्डिंग में घुस गया। फिर सैफ के अपार्टमेंट में भी घुसना आसान नहीं है, लेकिन वह सारी सुरक्षा को तोड़ कर रात 2 बजे घुस गया। सीसीटीवी, मोबाइल एप आधारित रिकॉर्डिंग प्रणाली, सुरक्षाकर्मी, किसी को कुछ पता नहीं चला। आखिर कैसे और क्यों? क्या उसकी किसी ने घुसने में मदद की। 
 
3) हमलावर घर में इस तरह घूम रहा था मानो उसे सब कमरे का हाल पता हो कि कौन कहां सोता है? कहां क्या रखा है? कौन सीढ़ी से वह किस के पास पहुंचेगा? 
 
4) क्या वह सैफ पर हमले के इरादे से ही घुसा था? क्योंकि उसने किसी की कीमती वस्तु को हाथ नहीं लगाया जबकि करीना कपूर खान ने बताया था कि घर में खुले में आभूषण रखे हुए थे। इससे तो सिर्फ यही मतलब निकलता है कि उसका इरादा सैफ को नुकसान पहुंचाने का था। 
 
5) जिस तरह से सैफ ऑटो रिक्शा में बैठकर अपने बेटे के साथ अस्पताल पहुंचे वो भी कई प्रश्नों को जन्म देता है। सैफ ने बिल्डिंग में रहने वाले लोगों की मदद क्यों नहीं ली? किसी रिश्तेदार को सूचित क्यों नहीं किया? 
 
अपडेट: 
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हुए हमले के मामले में पकड़े गए 30 वर्षीय मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस ने रविवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया। पुलिस ने 14 दिन की हिरासत मांगी लेकिन अदालत ने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस हिरासत में लेने के लिए उसे दोपहर डेढ़ बजे बांद्रा की अवकाशकालीन अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 24 जनवरी तक मुंबई पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया। इससे पहले दिन में, पुलिस ने हमलावर की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में की जो बांग्लादेश का नागरिक है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदलकर बिजॉय दास कर लिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

बिग बॉस 18 के विजेता बनते ही करणवीर मेहरा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, जीत के 5 कारण

कौन है सैफ अली खान का हमलावर मोहम्मद शहजाद, क्या है उसका बांग्लादेश कनेक्शन?

17 कंटेस्टेंट जीत चुके हैं BIgg Boss की ट्रॉफी, देखिए अब तक के विनर्स की लिस्ट

कभी पत्रकार बनना चाहती थीं मिनिषा लांबा, फिल्में नहीं मिली तो करने लगीं यह काम

रामायण : द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा की रिलीज़ पर वित्त मंत्री ने जताई खुशी, ट्रेलर शेयर करके की तारीफ

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख
More