Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 24 May 2025
webdunia

बोल्ड सीन लीक होने पर भड़कीं राधिका आप्टे, बोलीं- ये समाज की मानसिकता दिखाता है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Radhika Apte
Photo : Instagram
सेक्रेड गेम्स और अंधाधुन जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस राधिका आप्टे फिलहाल अपनी हॉलीवुड फिल्म को लेकर चर्चा में है। राधिका आप्टे 'द वेडिंग गेस्ट' नाम की हॉलीवुड फिल्म में देव पटेल के साथ काम कर रही हैं। बीते दिनों इस फिल्म का एक बोल्ड सीन लीक हो गया था, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
इस बोल्ड लीक सीन के होने के बाद राधिका आप्टे ने इसे उनके नाम पर फैलाए जाने पर गुस्सा जाहिर किया है एक एंटरटेन्मेन्ट वेबसाइट के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि फिल्म वेडिंग गेस्ट में कई बेहतरीन सीन्स हैं लेकिन एक अंतरंग सीन के लीक होना ये दर्शाता है कि हम एक साइको समाज में रहते हैं।
Radhika Apte
Photo : Instagram
राधिका ने कहा कि जो सीन लीक हुआ है उसमें मैं और देव पटेल दोनों हैं लेकिन इसे सिर्फ मेरे नाम पर वायरल किया जा रहा है। राधिका ने सवाल किया कि आखिर क्यों इस सीन को देव पटेल के नाम के साथ फैलाया नहीं जा रहा?
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब राधिका आप्टे की किसी फिल्म का कोई बोल्ड सीन लीक हुआ है। इससे पहले साल 2016 में भी आदिल हुसैन और राधिका के बीच एक बोल्ड सीन इंटरनेट पर वायरल हो गया था।  हालांकि राधिका पूरे आत्मविश्वास के साथ कहती हैं कि वे इंटीमेट सीन्स के साथ काफी सहज हैं।
Radhika Apte
Photo : Instagram
राधिका ने कहा कि मुझे बोल्ड रोल्स में कोई परेशानी नहीं है। मैं विश्व सिनेमा देखते हुए बड़ी हुई हूं और मैंने काफी ट्रैवल किया है तो मैं अपनी बॉडी के साथ काफी कंफर्टेबल हूं। मैंने लोगों को भारत में और देश से बाहर स्टेज पर न्यूड परफॉर्म करते हुए देखा है।
Radhika Apte
माइकल विंटर बॉटम द्वारा निर्देशित फिल्म 'द वेडिंग गेस्ट' में राधिका आप्टे और देव पटेल के साथ जिम सर्भ भी अहम भूमिका में हैं। वहीं राधिका आप्टे जल्द नवाजुद्दीन सिद्धिकी के साथ फिल्म 'रात अकेली है' में भी नजर आएंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लंदन में दिखा नीना गुप्ता का देसी स्वैग, साड़ी पहनकर पहुंचीं बार