Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Pushpa 2 The Rule ने रिलीज के पहले कमाए 1085 करोड़ रुपये, अल्लू अर्जुन का बॉक्स ऑफिस पर धमाल

पुष्पा 2 थिएट्रिकल राइट्स को 640 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं और नेटफ्लिक्स ने 275 करोड़ रुपये में राइट्स खरीदे हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pushpa 2 The Rule ने रिलीज के पहले कमाए 1085 करोड़ रुपये, अल्लू अर्जुन का बॉक्स ऑफिस पर धमाल

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (13:41 IST)
पुष्पा 2: द रूल साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसे देखने के लिए सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के साथ नेशनल अवॉर्ड विनर अल्लू अर्जुन अपने अनोखे और यादगार किरदार पुष्पराज के साथ वापस आ रहे हैं। प्रशंसकों का उत्साह दिन-ब-दिन बढ़ रहा है और फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है। इस मूवी ने 1085 करोड़ रुपये का टोटल प्री-रिलीज़ कलेक्शन अपने नाम कर लिया है।
 
अल्लू अर्जुन ने "पुष्पा: द राइज" के जरिए से बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतकर एक नया रिकॉर्ड सेट किया। अब, वह "पुष्पा 2: द रूल" के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए तैयार हैं, और इस तरह से यह फिल्म पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी है। फिल्म अपने रिलीज से पहले ही 1085 करोड़ रुपये का बड़ा कलेक्शन अपने नाम कर चुकी है।
 
यह शानदार उपलब्धि एक रिकॉर्ड तोड़ने वाली डील है और यह भारत में अब तक की सबसे फायदेमंद फिल्म डील्स में से एक मानी जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, थिएट्रिकल राइट्स को 640 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। इसके साथ ही, फिल्म ने एक बहुत बड़ी डिजिटल डील की है, जिसमें नेटफ्लिक्स ने 275 करोड़ रुपये में राइट्स खरीदे हैं।
 
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल के ओवरऑल प्री-रिलीज़ बिज़नेस को देखें तो फ़िल्म ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 220 करोड़ रुपये, उत्तर भारत में 200 करोड़ रुपये, तमिलनाडु में 50 करोड़ रुपये, कर्नाटक में 30 करोड़ रुपये, केरल में 20 करोड़ और रुपये और विदेशी बाज़ारों में 140 करोड़ रुपये थिएट्रिकल राइट्स के जरिये हासिल किए हैं। 
 
इसके अलावा, म्यूज़िक राइट्स 65 करोड़ रुपये और सैटेलाइट राइट्स 85 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। फ़िल्म ने अपने नॉन-थियेट्रिकल राइट्स से 425 करोड़ रुपये हासिल किए हैं।
 
"पुष्पा 2: द रूल" 6 दिसंबर 2024 को दुनिया भर के थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है।  फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य किरदार में हैं।फिल्म का म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है।
 
अल्लू अर्जुन ने तो अभी से ही जोरदार शुरूआत कर दी है, जबकी फिल्म की रिलीज में अभी डेढ़ महीने बचे हैं। अगर ये सिर्फ शुरुआत है, तो फिल्म रिलीज होने पर सोचिए कितने रिकॉर्ड टूटने वाले हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस वजह से अपने माता-पिता से नफरत करने लगी थीं परिणीति चोपड़ा