Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्राइम वीडियो की नई सीरीज ग्राम चिकित्सालय का मजेदार ट्रेलर रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Prime Video Series

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (12:59 IST)
पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' के मेकर्स ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी एक और कहानी 'ग्राम चिकित्सालय' लेकर आए है। इस सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। प्राइम वीडियो ने ओरिजिनल ड्रामा सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' का हास्यपूर्ण और दिल को छू जाने वाला ट्रेलर लॉन्च किया है। 
 
यह ओरिजिनल सीरीज द वायरल फीवर (TVF) के बैनर तले निर्मित है और इसे दीपक कुमार मिश्रा ने क्रिएट किया है। सीरीज़ को वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखा है तथा इसका निर्देशन राहुल पांडे ने किया है। ग्राम चिकित्सालय का प्रीमियर 9 मई को विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में किया जाएगा।
 
'ग्राम चिकित्सालयऐ एक ड्रामा है, जो एक एक शहरी डॉक्टर, डॉ. प्रभात की यात्रा को दर्शाता है, जिसमें वो एक दूर-दराज़ के गांव भटकंडी के लगभग बंद हो चुके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को फिर से शुरू करने की चुनौती को स्वीकार करता है। इस सीरीज़ में अमोल पाराशर और विनय पाठक मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
 
ग्राम चिकित्सालय का ट्रेलर दर्शकों को डॉ. प्रभात (अमोल पाराशर) की अव्यवस्थित लेकिन मनमोहक दुनिया की एक झलक दिखाता है, जहां वह गांव भटकंडी की जिंदगी में खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं। यह ट्रेलर दर्शाता है कि कैसे एक योग्य डॉक्टर की चिकित्सकीय जानकारी हर कदम पर परीक्षा के दौर से गुजरती है—कभी ग्रामीणों की शंका, कभी दवाओं की कमी, तो कभी स्थानीय राजनीति की उलझनें। 
 
Prime Video Series
इन तमाम मुश्किलों के बीच डॉ. प्रभात ग्रामीणों का भरोसा जीतने और अपनी उपयोगिता सिद्ध करने की भी चुनौती स्वीकार करता है। ग्राम चिकित्सालय छोटे शहरों के संघर्ष, जज़्बे और मानवीय रिश्तों की ताकत को एक नए और ताजगी भरे नजरिए से पेश करने का वादा करता है। 
 
अमोल पाराशर ने कहा, डॉ. प्रभात का किरदार निभाना मेरे लिए उन दुर्लभ अनुभवों में से एक रहा है, जो कैमरा बंद होने के बाद भी आपके साथ बना रहता है। ग्राम चिकित्सालय की मूल भावना एक डॉक्टर के समर्पण की गहराई से पड़ताल करती है, जो उस समुदाय की सेवा करना चाहता है, जहां से उसे लगातार प्रतिरोध झेलना पड़ता है। 
 
उन्होंने कहा, यह सीरीज हल्के-फुल्के क्षणों और भावनात्मक गहराई को खूबसूरती से पिरोती है, जिससे एक ऐसी कहानी बनती है जो दर्शकों के दिल को छू जाएगी। मैं बेहद उत्साहित हूं कि दर्शक डॉ. प्रभात की इस यात्रा को देखेंगे—जिसमें उनकी चुनौतियां, उनकी जीत, और वह पहला मरीज़ पाने की जद्दोजहद शामिल हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कॉमेडी के साथ लगेगा मर्डर मिस्ट्री का तड़का, हाउसफुल 5 का टीजर हुआ रिलीज