Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहरुख-दीपिका की जोड़ी फिर करेगी पर्दे पर कमाल, 'किंग' में नजर आएंगी सुहाना और अभिषेक बच्चन भी

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहरुख-दीपिका की जोड़ी फिर करेगी पर्दे पर कमाल

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (18:01 IST)
बॉलीवुड का बादशाह एक बार फिर लौट आया है, और इस बार वो सिर्फ शाहरुख खान नहीं, 'किंग' बनकर आ रहा है। पठान, जवान और डंकी से 2023 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले शाहरुख अब 2026 में अपनी अगली मेगा-एक्शन फिल्म किंग लेकर धमाल मचाने को तैयार हैं।
 
इस बार डायरेक्टर की कुर्सी संभाल रहे हैं सिद्धार्थ आनंद, जो 'वॉर' और 'पठान' जैसी एक्शन ब्लॉकबस्टर्स के लिए पहचाने जाते हैं। फिल्म की शूटिंग 18 मई से मुंबई में शुरू होने जा रही है, लेकिन उससे पहले ही इसके चर्चे इंटरनेट से लेकर फिल्म गलियारों तक गर्म हैं।
 
और अब खबर आई है कि इस किंगडम में रानी भी आ गई है। दीपिका पादुकोण की फिल्म में एंट्री हो चुकी है। शाहरुख और दीपिका की जोड़ी ने ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर और पठान जैसी फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर आग लगाई है। अब 'किंग' में दीपिका करेंगी एक एक्सटेंडेड कैमियो, यानी भले वो पूरी फिल्म में न हों, लेकिन उनके 10-12 दिन के रोल में ज़बरदस्त पंच होगा।

शाहरुख-दीपिका की जोड़ी फिर करेगी पर्दे पर कमाल
 
दरअसल, पहले दीपिका का शेड्यूल पहले से ही व्यस्त था, लेकिन उनके फैमिली टाइम और फिटनेस रूटीन के बाद जैसे ही 'किंग' की शूटिंग में थोड़ी देरी हुई, सब कुछ सेट हो गया। वैसे, अगर दीपिका न मानी होतीं, तो फिल्म में करीना कपूर खान या कैटरीना कैफ की एंट्री हो सकती थी।
 
कास्ट की बात करें तो – जैसे बॉलीवुड का पूरा चॉकलेटी-एक्शन पैकेज मिल गया हो। सुहाना खान करेंगी अपने डेब्यू को अगले लेवल पर, साथ होंगे अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा, अर्जुन वर्शी और जयदीप अहलावत। और कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एक लीजेंडरी सुपरस्टार, शायद अमिताभ बच्चन, भी फिल्म में अहम भूमिका निभा सकते हैं। 
फिल्म के एक्शन सीक्वेंस भारत और यूरोप में शूट किए जाएंगे और म्यूज़िक का जिम्मा उठाया है सचिन-जिगर और अनिरुद्ध ने। यानी म्यूजिक भी होगा हिट, बिलकुल शाहरुख स्टाइल में।
 
'किंग' की रिलीज डेट अक्टूबर से दिसंबर 2026 के बीच तय मानी जा रही है, और फैंस पहले ही इंस्टा पर फैन आर्ट्स और रील्स बना रहे हैं।
 
बॉलीवुड की ये 'राजसी वापसी' कितनी धमाकेदार होगी, इसका अंदाजा तो ट्रेलर से ही लगेगा, लेकिन फिलहाल तो किंग के ताज पर SRK का ही नाम लिखा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आज परशुराम जयंती, जानिए उनका प्राचीन मंदिर कहां है और वे कहां रहते हैं?