Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन ने दी ओटीटी पर दस्तक, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन ने दी ओटीटी पर दस्तक, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (11:08 IST)
Chandu Champion OTT Release: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। वहीं अब प्राइम वीडियो इस बायोग्राफिक स्पोर्ट्स ड्रामा के एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की है। कबीर खान द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म, जो बहुत ही पॉपुलर है, को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स द्वारा साथ प्रोड्यूस किया गया है। 
 
चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन ने भारत के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है। फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे और श्रेयस तलपड़े की भी अहम भूमिकाएं हैं। यह फिल्म आज यानी 9 अगस्त को भारत और 240 से ज्यादा देशों में स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है। 
 
चंदू चैंपियन मुरलीकांत पेटकर की सच्ची कहानी को सभी के सामने पेश करती है, जो 1965 के भारत-पाक वॉर में सैनिक थे और इस दौरान वह घायल होने के कारण शारीरिक रूप से अक्षम हो गए। हालांकि, कई बड़ी चुनौतियों का सामना करने के बाद भी पेटकर ने कई स्पोर्ट्स में चैंपियन बन कर 1972 में भारत का पहला पैरालंपिक गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 
 
इस फिल्म के जरिए उनकी इंस्पायर करने वाली यात्रा में मौजूद दृढ़ता, लचीलेपन और मानवीय भावना की थीम को दिखाया गया है, जिसे ये दुनिया भर के दर्शकों के लिए एक कभी न भूलने वाला अनुभव बन जाता है। 
 
webdunia
प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने कहा, चंदू चैंपियन ने अपनी दमदार कहानी और कार्तिक आर्यन की शानदार परफॉर्मेंस से दिल जीत लिया है। हम मुरलीकांत पेटकर की शानदार यात्रा के बारे में इस इंस्पायर फिल्म के जरिए पेश करने के लिए उत्साहित हैं। 
 
फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने कहा है, कुछ कहानियों को दुनिया के साथ शेयर करने की ज़रूरत होती है और चंदू चैंपियन उनमें से एक है, जिसे बहुत डेडीकेशन और पैशन के साथ बनाया गया है। मैं इस कमाल की टीम के साथ इस प्रेरक कहानी को जीवंत करने के लिए बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं। प्राइम वीडियो के साथ हमारा पिछला काम शानदार रहा है, और हमें पूरा भरोसा है कि आज जब यह सर्विस पर रिलीज़ होगी तो चंदू चैंपियन दुनिया भर के दर्शकों पर बड़ा प्रभाव डालेगी।
 
एक्टर कार्तिक आर्यन कहते हैं, मुरलीकांत पेटकर का रोल प्ले करना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान और बड़ा बदलाव वाला यात्रा रहा। इस किरदार को समझने के लिए मैंने डेढ़ साल की कड़ी तैयारी की है। इस दौरन, मुझे शुगर बिल्कुल बंद करनी पड़ी और एक स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करना पड़ा। उनकी सचमुच प्रेरणादायक कहानी ने मुझपार गहरा असर डाला है, और मैं कबीर सर और साजिद सर के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा इस लाइफ में एक बार मिलने वाला मौका देने के लिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब हंसिका मोटवानी पर लगे उम्र से बड़ी दिखने के लिए हार्मोन इंजेक्शन लेने के आरोप