Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बरजख के साथ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने 6 साल बाद की वापसी, बोले- मेरे लिए पहली नजर का प्‍यार था

Advertiesment
हमें फॉलो करें बरजख के साथ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने 6 साल बाद की वापसी, बोले- मेरे लिए पहली नजर का प्‍यार था

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (18:01 IST)
Fawad Khan Show: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर एक्टर फवाद खान नए शो 'बरजख' के साथ पर्दे पर वापस लौट आए हैं। इस सीरीज के साथ न सिर्फ उन्‍होंने अपने छह सालों के ब्रेक को खत्‍म दिया है, बल्कि वे सार्थक कहानियां लाने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दर्शा रहे हैं। 
 
अपने नये प्रोजेक्‍ट में, फवाद ने सुरक्षित भूमिकाओं की तुलना में बोल्‍ड रोल्‍स को चुना है, जो उनकी कलात्मक निष्ठा और निभाए गए किरदारों को मानवीय रूप देने के प्रति समर्पण को दर्शाता है। जि़ंदगी सीमाओं से परे ऐसे कंटेंट लाने के लिए मशहूर है, जिनकी कहानियां संस्कृतियों और दिलों को जोड़ती हैं। ये सभी दिल को छू जाती हैं। 
प्रशंसक और दर्शक एक ऐसी कहानी का अनुभव करने की उम्मीद कर सकते हैं जो सोचने पर मजबूर कर दे और मानवीय भावनाओं के साथ गहराई से जुड़ी हो। ‘बरज़ख' एक आकर्षक सीरीज है जो जटिल मानवीय भावनाओं और सामाजिक मुद्दों की गहराई में जाती है। 
 
यह कहानी पारंपरिक मान्यताओं को चुनौती देती है और सोचने पर मजबूर करती है। यह सीरीज अपनी गहराई से कहानी कहने की कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती है, जिसमें प्रेम, हार, और पुनरुत्‍थान के विषयों को इस तरह से एक्‍सप्‍लोर किया गया है, जिसे सिर्फ फवाद खान ही जीवंत कर सकते हैं।
 
webdunia
इस शो के कलाकारों में शामिल होने पर अपने अनुभव बताते हुए, फवाद खान ने कहा, मैं एक समूह में बहुत सहज महसूस करता हूं, और मुझे ऐसी कहानी का हिस्सा बनना पसंद है जो जीवन को सही मायने में दर्शाती हो। एक और प्रकार का कथानक भी है जो आपको कल्पनाओं की दुनिया में ले जाता है। मैं दोनों में विश्वास करता हूं और मुझे लगता है कि वे एक-दूसरे के पूरक हैं। 
उन्होंने कहा, ये विषय मुझे अधिक आकर्षित करते हैं क्योंकि इनमें गहराई और जटिलताएँ होती हैं जो कई परतों को उजागर करती हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से फैमिली ड्रामा और ढेर सारे कलाकारों का साथ अधिक पसंद हैं क्योंकि ये मोनोलॉग्‍स नहीं होते हैं, बल्कि संवाद होते हैं। 
 
जि़ंदगी पर ‘बरजख’ के साथ फवाद खान का वापस लौटना सिर्फ अभिनय की दुनिया में ही उनकी वापसी नहीं है, बल्कि विविधतापूर्ण और प्रभावशाली कहानियों की ताकत में उनके विश्‍वास की भी पुष्टि करता है। इस शो के साथ दर्शक और प्रशंसक एक ऐसी कहानी की उम्‍मीद कर सकते हैं, जो विचारों को उत्‍तेजित करने वाली और मानवीय भावनाओं से जुड़ी, दोनों ही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर आई हसीन दिलरुबा के प्रमोशन के दौरान तापसी पन्नू ने टीम को दिल्ली में दिया टेस्टी ट्रीट