बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा 17 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म प्रयागराज में हुआ था। नुसरत दाउदी बोहरा मुस्लिम समुदाय से हैं। उनके पिता तनवीर बिजनेसमैन हैं। वहीं उनकी मम्मी तंसीम हाउसवाइफ हैं। नुसरत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी। साल 2002 में वह जी टीवी के सीरियल 'किट्टी पार्टी' में नजर आई थीं।
नुसरत भरूचा ने साल 2006 में फिल्म 'जय संतोषी मां' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि शुरुआत में उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई। अपना बॉलीवुड में करियर फ्लॉप होता देख नुसरत ने 2010 में फिल्म 'ताज महल' से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू किया।
नुसरत भरूचा की किस्मत साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से बदल गई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने कार्तिक आर्यन के साथ ही प्यार का पंचनामा 2 में काम किया। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई।
इसके बाद नुसरत भरूचा को सोनू के टीटू की स्वीटी, ड्रीम गर्ल, छलांग, हुड़दंग, अजीब दास्तान, छोरी और राम सेतु जैसी सफल फिल्मों में देखा गया। नुसरत हाल ही में 'छोरी 2' में नजर आएंगी।