नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाते दिखेंगे। वहीं फिल्म में साई पल्लवी माता सीता के किरदार में दिखेंगी।
वहीं अब इस फिल्म में साउथ की एक और खूबसूरत एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। 'रामायण' में काजल अग्रवाल रावण की पत्नी मंदोदरी के रोल में नजर आने वाली हैं। पहले साक्षी तंवर के इस रोल को निभाने की खबरें थे।
ईटाइम्स के मुताबिक, काजल अग्रवाल ने पिछले हफ्ते ही अपना लुक टेस्ट किया था और वह मंदोदरी के किरदार में एकदम फिट बैठ रही हैं। यही नहीं, उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। निर्माता फिलहाल रावण की लंका वाले हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं।
बता दें कि नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण को नमित मल्होत्रा और यश को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। यश इस फिल्म में रावण का किरदार भी निभा रहे हैं। रामायण दो हिस्सों में रिलीज होने वाली है। 2026 की दीवाली पर पहला पार्ट रिलीज किया जाएगा और 2027 की दीवाली पर दूसरा पार्ट सिनेमाघरों में आएगा।