Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 22 May 2025
webdunia

नरगिस फाखरी ने रखा 21 दिनों का व्रत, सिर्फ पीएंगी पानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Nargis Fakhri
, रविवार, 19 सितम्बर 2021 (12:14 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी बीते कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में नरगिस ने खुलासा किया था कि वह उदित चोपड़ा संग 5 साल तक रिलेशन में रही थीं। नरगिस अपने स्टाइल और लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। 
 
अब हाल ही में नरगिस फाखरी ने अपनी फिटनेस और डायट से जुड़ी एक बेहद दिलचस्प चुनौती का ऐलान किया है। वह 21 दिनों का व्रत रखेंगी जिसमें वे सिर्फ पानी पीएंगी। नरगिस ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।
 
नरगिस ने वीडियो शेयर कर बताया कि वह 21 दिनों का वॉटर फास्ट रख रही हैं। उन्होंने कुछ और वीडियो शेयर कर इस व्रत के फायदे भी बताए। नरगिस इस वक्त जर्मनी में हैं।
 
बता दें कि नरगिस फाखरी अपनी फिटनेस के लिए काफी पॉपुलर हैं। इस व्रत से वेट लॉस, हानिकारक टॉक्स‍िन का शरीर से बाहर निकलना, ब्लड प्रेशर का संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीवी शो 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' में नजर आएंगे गौरव अमलानी, निभाएंगे यह अहम भूमिका