अरबाज खान का चैट शो 'द इनविन्सिबल्स विद अरबाज खान' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में कई सेलेब्स अपनी जिंदगी के बारें में अनसुने किस्से बताते नजर आ रहे हैं। हाल ही में इस शो में निर्देशक महेश भट्ट ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए हैं। महेश भट्ट ने बताया कि अपने करियर के शुरुआती दौर में जब वह सही मार्गदर्शन की तलाश कर रहे थे, तब गुरु ओशो से मिले थे। विनोद खन्ना को ओशो से मिलवाने में उनका अहम रोल रहा था।
लेकिन बाद में कुछ कुछ ऐसा हुआ कि महेश भट्ट को ओशो ने बर्बाद तक करने की धमकी दे डाली। महेश भट्ट ने बताया कि मैं एक आम लड़का था। उस दौर में मैंने विश्वासघात और मंजिलें और भी हैं जैसी फिल्में बनाईं लेकिन वो लगभग फ्लॉप हो गईं। इस बात से परेशान होकर मैं आध्यात्म की तरफ चला गया। उस दौरान मैं ओशो उर्फ रजनीश से मिला, जो कि उन दिनों करिश्माई गुरु थे।
महेश भट्ट ने कहा, मैंने खुद को ओशो को समर्पित कर दिया। उस दौरान मैं गेरुए रंग के कपड़े पहनता था और पांच वक्त ध्यान लगाता था। विनोद खन्ना उस समय अपने स्टारडम के चरम पर थे, लेकिन उन्होंने अमेरिका में ओशो रजनीश का अनुयायी बनने के लिए सबकुछ छोड़ दिया।
ओशो से रिश्ता तोड़ने की वजह का खुलासा करते हुए महेश भट्ट ने कहा, मैं विनोद खन्ना को ओशो के पास ले गया। मैंने तो ओशो के साथ कनेक्शन तोड़ दिया, लेकिन विनोद खन्ना ने जारी रखा। मैंने माला भी तोड़ दी और उसे कमोड में फेंक दिया। मैंने सोचा कि जलन तो मुझे अभी भी होती है, लेकिन मैं एकदम पवित्र शब्द बोल रहा हूं। मुझे लगा जैसे मैं दोगला हूं। मैं इस दुनिया और खुद से झूठ नहीं बोल सकता।
उन्होंने कहा, जब मैंने माला तोड़कर कमोड में फेंक दी तो विनोद खन्ना ने मुझे फोन किया और कहा कि भगवान बहुत गुस्से में हैं। तुमने माला तोड़कर कमोड में फेंक दी। तो मैंने कहा कि हां मैंने ऐसा ही किया है और यह सब बेकार है। मैं बेवकूफ हूं। इसपर विनोद खन्ना ने कहा, 'भगवान ने कहा है कि तुम वापस आ जाओ और खुद आकर माला उन्हें दो, नहीं तो वह (ओशो रजनीश) तुम्हें बर्बाद कर देंगे।
महेश भट्ट ने कहा कि मैंने विनोद खन्ना से कहा कि वह तुम्हें मेरे खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं। वह तुम्हें यह बता रहे हैं कि तुम कुछ स्पेशल हो और मैं कुछ भी नहीं था। महेश भट्ट ने यह भी बताया कि इससे उनका और विनोद खन्ना का रिश्ता कभी खराब नहीं हुआ।
Edited By : Ankit Piplodiya