Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' का सस्पेंस से भरा ट्रेलर रिलीज

हमें फॉलो करें कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' का सस्पेंस से भरा ट्रेलर रिलीज

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (11:22 IST)
Merry Christmas Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और साउथ स्टार विजय सेतुपति की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' का फैंस बेसब्री से इंतजार कररहे हैं। कई बार पोस्टपोन होने के बाद अब यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं। 
 
अब मेकर्स ने इस फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि ये एक क्राइम रोमांस स्टोरी है। 'मेरी क्रिसमस' को टिप्स फिल्म्स के रमेश तौरानी-जया तौरानी, ​​संजय राउत्रे और केवल गर्ग प्रोड्यूस कर रहे हैं।
 
ट्रेलर की शुरुआत दो मिक्सर ग्राइंडर को दिखाते हुए शुरू होता है। एक मिक्सर में दवाईयां पिस रही होती हैं, तो दूसरे में मूंगफली की चटनी बनती है। धीरे-धीरे ट्रेलर आगे बढ़ता है और फिर एक पीछे से आवाज़ आती है, जब से ये दुनिया बनी है, हम सबको एक ही पल की तलाश है। वो पल जब आता है ना, तो समझ में आता है कि सैकड़ों साल से चलती हुई ज़िंदगी इसी पल के लिए थी।
 
इसके बाद ट्रेलर में कैटरीना और विजय की क्रिसमस ईव पर एक सिंपल और सुंदर सी डेट दिखाई गई है। कैटरीना कहती हैं, 12 बजने वाले हैं. क्रिसमस साथ में मनाएं? देखते ही देखते कैटरीना और विजय की रंगीन रात काली रात में तब्दील हो जाती है। फिल्म का ट्रेलर देखकर फिल्म से काफी उम्मीद बढ़ गई हैं।
 
बता दें ‍कि फिल्म 'मेरी क्रिसमस' सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई है। इस फिल्म को अलग-अलग को-एक्टर्स के साथ दो भाषाओं हिंदी और तमिल में शूट किया है। फिल्म के हिंदी वर्जन में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अलावा टीनू राज आनंद, संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन नजर आएंगे। 
 
वहीं तमिल वर्जन में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, कविन जय बाबू और राजेश विलियम्स दिखेंग। दोनों वर्जन में राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर का कैमियो है। फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कॉमेडी के साथ पर्दे पर निगेटिव रोल भी निभा चुके हैं गोविंदा, मिला था फिल्म फेयर पुरस्कार