Rashmika Mandanna deepfake video case: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। रश्मिका इन दिनों अपनी फिल्म 'एनिमल' को लकेर सुर्खियों हैं। बीते दिनों रश्मिका अपने डीपफेक वीडियो को लेकर भी चर्चा में आ गई थीं। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी।
अब रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया कि अभी जिसने वीडियो क्रिएट किया, उस मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस का कहना है कि रश्मिका मंदाना के डीपफेक वाले प्रोफाइल के मामले में शामिल चार संदिग्धों का पता लगा लिया गया है और चारों संदिग्धों जो इस वीडियो के क्रिएटर नही हैं बल्कि अपलोडर हैं। ऐसे में फिलहाल पुलिस मामले में मुख्य साजिशकर्ता की तलाश कर रही है।
डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद रश्मिका मंदाना ने कहा था, मुझे ये शेयर करते हुए वास्तव में बुरा लग रहा है। लेकिन मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी है। ईमानदारी से कहूं तो, ये सब ना केवल मेरे लिए, बल्कि हममें से हर किसी के लिए बेहद डरावना है, जो आज टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करके नुकसान की चपेट में है।
बता दें कि रश्मिका मंदाना के अलावा कैटरीना कैफ, काजोल, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा भी एआई तकनीक के गलत इस्तेमाल की शिकार हो चुकी हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya