Kangana Ranaut's entry into politics: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। बीते काफी समय से कंगना के राजनीति में भी एंट्री लेने की खबरें सामने आ रही है। दावा किया जा रहा था कि कंगना भाजपा के टिकट से लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत अजमाएंगी।
वहीं अब इन खबरों पर कंगना रनौत के पिता ने मुहर लगा दी है। उन्होंने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी यानी की तरफ से खड़ी होंगी। लेकिन किस सीट से, ये तय करना अभी बाकी है।
एक न्यूज पोर्टल संग इंटरव्यू के दौरान कंगना के पिता अमरदीप रनौट ने बताया कि कंगना बीजेपी के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी। ऐसे में अब ये बात पार्टी के नेतृत्व को तय करना के ही वो कंगना को कहां से चुनाव लड़वाते हैं.
कंगना रनौट ने हाल ही में कुल्लू के शास्त्री नगर स्थित अपने आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की थी। इसके बाद से ही कंगना के बीजेपी से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गईं। हालांकि, अब उनके पिता ने साफ कर दिया है कि वह अगले साल चुनाव लड़ेंगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना को आखिरी बार फिल्म 'तेजस' में नजर आई थीं। अब वह अपने निर्देशन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास मर्णिकर्णिका रिटर्न्स भी है।
Edited By : Ankit Piplodiya