Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निर्बल के बल राम, कंगना रनौट ने बताई राम नाम की महिमा, शेयर किया पोस्ट

कंगना ने भगवान श्रीराम का गुणगान करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kangana Ranaut Post

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 13 जनवरी 2024 (15:37 IST)
  • भगवान में गहरा विश्वास रखती हैं कंगना
  • अक्सर मंदिरों में दर्शन करने जाती हैं एक्ट्रेस
  • अयोध्या मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का मिला है न्यौता
Kangana Ranaut Post: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। 22 जनवरी को पूरे विधि विधान से नवनिर्मित मंदिर में रामलला को विराजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक समारोह में भाग लेने के लिए कई लोगों को आमंत्रण भेजा जा रहा है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी इस समारोह में शिरकत करेंगे।
वहीं इस भव्य समारोह से पहले कंगना रनौट ने राम नाम की महिमा बताते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्ट में कंगना भगवान श्रीराम की खासियत के बारे में वर्णन करती हुई नजर आ रही हैं।
 
कंगना ने लिखा, भारतीय मन हर स्थिति में "राम" को साक्षी बनाने का आदी है। दुःख में - ''हे राम", पीड़ा में - "अरे राम", लज्जा में - "हाय राम", अशुभ में - "अरे राम राम", अभिवादन में - "राम राम", शपथ में - ''राम दुहाई"।
 
Kangana Ranaut Post
उन्होंने आगे लिखा, अज्ञानता में - "राम जाने", अनिश्चितता में - "राम भरोसे", अचूकता के लिए - "रामबाण", सुशासन के लिए - "रामराज्य", मृत्यु के लिए - "राम नाम सत्य", जैसी अभिव्यक्तियां पग-पग पर "राम" को साथ खड़ा करतीं हैं। "राम" भी इतने सरल हैं कि हर जगह खड़े हो जाते हैं! जिसका कोई नहीं... उसके लिए "राम" हैं- "निर्बल" के बल "राम"। राम राम जी। 
 
बता दें कि कंगना रनौट को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण मिला है। राम मंदिर ट्रस्ट ने 7,000 लोगों को निमंत्रण भेजा है, जिसमें 3,000 वीआईपी शामिल हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्लासिकल सिंगर प्रभा अत्रे का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस