Merry Christmas first day collection: मैरी क्रिसमस ने पहले दिन किया निराश, लेकिन दूसरे दिन ने जगाई आस
'मैरी क्रिसमस' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद धीमी गति से शुरुआत की
- कैटरीना और विजय सेतुपति लीड रोल में
-
श्रीराम राघवन ने किया फिल्म का निर्देशन
-
पहले दिन किया 2.30 करोड़ का कलेक्शन
Merry Christmas Box Office Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जीतना उत्साह रिलीज के पहले देखने को मिल रहा था उस हिसाब से इसकी शुरुआत नहीं हुई है।
दर्शकों को कैटरीना और विजय सेतुपति की फ्रेश जोड़ी से काफी उम्मीदें थी, लेकिन 'मैरी क्रिसमस' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद धीमी गति से शुरुआत की।
मैरी क्रिसमस का पहले दिन का कलेक्शन 2.30 करोड़ रुपये रहा और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अत्यंत धीमी शुरुआत की है। फिल्म समीक्षकों ने हालांकि इस मूवी की काफी तारीफ की है जिसका असर दूसरे दिन देखने को मिल सकता है।
इसके साथ ही माउथ पब्लिसिटी का भी फिल्म को लाभ मिल सकता है। फिलहाल सभी की निगाहें वीकेंड के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं।
'मैरी क्रिसमस' के साथ प्रशांत वर्मा की फिल्म 'हनुमान' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रिलीज हुई हनुमना को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने पहले दिन 7.56 करोड़ का कलेक्शन किया है।
बता दें कि 'मैरी क्रिसमस' के हिंदी संस्करण में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद जैसी अतिरिक्त प्रतिभाएं हैं, जबकि तमिल संस्करण में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, कविन जय बाबू और राजेश विलियम्स जैसे दिग्गज शामिल हैं। राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर ने दोनों संस्करणों में विशेष कैमियो किया है।