रितिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' अगले वर्ष 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसी दिन रितिक की नाक में दम करने वाली कंगना रनौट की महत्वाकांक्षी फिल्म 'मणिकर्णिका' भी प्रदर्शित हो रही है। रितिक जहां आनंद कुमार की भूमिका में हैं तो कंगना को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का ऐतिहासिक किरदार निभाने का मौका मिला है।
इन दो फिल्मों के अलावा दो और फिल्में इसी दिन रिलीज हो रही हैं। बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर आधारित 'ठाकरे' का भी इसी दिन प्रदर्शन होगा। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाला साहेब की भूमिका अदा की है। इमरान हाशमी भी लाइन में लगे हैं। 'चीट इंडिया' को वे दर्शकों के सामने इसी दिन ला रहे हैं।
'सुपर 30' से जुड़े सूत्र बताते हैं कि उनकी फिल्म को अब आगे बढ़ा दिया गया है। यह फिल्म 25 जनवरी को प्रदर्शित नहीं होगी। नई रिलीज डेट ढूंढी जा रही है जो वक्त आने पर बताई जाएगी।
कहा जा रहा है कि 'ठाकरे' फिल्म के निर्माता ने 'सुपर 30' के निर्माता से कहा था कि वे अपनी फिल्म आगे बढ़ाएं, लेकिन 'ठाकरे' के निर्माताओं ने इसे अफवाह बताया और कहा कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं की है।
तो आखिर रितिक की फिल्म को आगे बढ़ाने की वजह क्या है? चारों फिल्मों में उनकी फिल्म सबसे बड़ी है। वे सबसे बड़े सितारे हैं। क्या कंगना की फिल्म से सामना करने से वे घबरा रहे हैं? क्या उन्हें लग रहा है कि बेवजह मामला तूल पकड़ेगा? गड़े मुर्दे उखाड़े जाएंगे?
फिलहाल तो कंगना के फैंस को मसाला मिल गया कि रितिक ने कंगना से घबराकर अपनी फिल्म आगे बढ़ा दी है।