Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जूही चावला की शादी में 2000 लोगों को किया गया था इन्वाइट, लेकिन एक्ट्रेस ने ग्रैंड वेडिंग करने से कर दिया था इंकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Juhi Chawla Jay Mehta marriage

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (11:45 IST)
Juhi Chawla refused to have a grand wedding: 90 के दशक की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस रही जूही चावला ने 29 साल पहले बिजनेसमैन जय मेहता संग शादी रचाई थी। कपल के दो बच्चे भी है। जूही अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखना ही पसंद करती हैं। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर एक किस्सा साझा किया है।
 
जूही चावला ने बताया कि 2000 लोगों को वेडिंग इन्विेशन भेज दिया गया था, लेकिन उन्होंने ग्रैंड वेडिंग करने से इंकार कर दिया। इसके बाद उनकी सास ने शादी के दो हजार इन्विटेशन कैंसल कर दिया और जय मेहता संग उन्होंने सिंपल वेडिंग की।
 
Juhi Chawla Jay Mehta marriage
गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में बात करते हुए जूही ने कहा, मैं अपने करियर की कुछ बड़ी फिल्मों की शूटिंग कर रही थी और मेरी शादी होने वाली थी। मेरी मां का निधन एक साल पहले ही हुआ था। जब शादी की तारीख नजदीक आ रही थी, तो मैं सोच रही थी कि मेरी मां चली गई हैं, जिन्हें मैं सबसे ज्यादा प्यार करती थी और अब मेरा करियर भी खत्म हो जाएगा। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मुझे नहीं पता था कि इस पर कैसे खुश रहूं। इसलिए, एक दिन मैं टूट गई और मैंने अपनी सास को बताया और उन्होंने कहा, 'कोई बात नहीं'। मेरी सास ने ग्रैंड वेडिंग के लिए करीब 2000 लोगों को इनवाइट किया था, लेकिन जब उन्होंने अपनी बात अपनी होने वाली सास के सामने रखी, तो उन्होंने सभी मेहमानों को भेजे गए निमंत्रण कैंसिल कर दिए थे।
 
Juhi Chawla Jay Mehta marriage
जूही ने कहा, मैंने परिवार को बड़ी शादी न करने के लिए मना लिया और मैंने घर पर ही सिर्फ़ परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली। यानी सिर्फ़ 80-90 लोग मौजूद थे। कल्पना कीजिए कि आपकी सास पहले से भेजे गए निमंत्रण रद्द कर दें।
 
बता दें कि जूही चावला की जय मेहता संग पहली मुलाकात फिल्ममेकर राजेक रोशन ने करवाई थी। शादी से पहले जय मेहता हर दिन जूही को चिट्ठियां लिखते थे। दोनों ने दिसंबर 1995 में एक सिंपल वेडिंग सेरेमनी में शादी की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिर्जापुर 3 में कालीन भैया बनकर फिर वापसी कर रहे पंकज त्रिपाठी, बोले- कुछ अलग तरीके से सोचना पड़ता है