बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चुतर्वेदी बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। सिद्धांत का नाम काफी वक्त से अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा संग जुड़ रहा था। सिद्धांत अक्सर नव्या के साथ पारिवारिक फंक्शन में भी नजर आते रहे हैं।
अब ताजा खबरों की माने तो सिद्धांत चतुर्वेदी नव्या नवेली नंदी नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं। इससे पहले सारा तेंदुलकर का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल संग जुड़ता आया है।
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, सारा तेंदुलकर और सिद्धांत चतुर्वेदी को कई मौकों पर साथ में देखा गया है। सिद्धांत और सारा की दोस्ती के अभी शुरुआती दिन हैं, लेकिन उनके बीच की केमिस्ट्री बहुत अच्छी है। वे एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते दिख रहे हैं। दोनों और एक-दूसरे के साथ बहुत सहज दिख रहे हैं।
इससे पहले चर्चा थी कि सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम नव्या नवेली नंदा संग जुड़ रहा था। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा। वहीं सारा का नाम शुभमन गिल संग जुड़ रहा था।