Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भूल चूक माफ का प्रमोशन करने वामिका गब्बी संग इंदौर पहुंचे राजकुमार राव, बोले- यहां आकर अपनापन महसूस होता है

Advertiesment
हमें फॉलो करें movie Bhool Chuk Maaf

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 3 मई 2025 (16:10 IST)
राजकुमार राव हमेशा से ही विविधतापूर्ण विषयों और कहानियों पर आधारित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों में नए प्रयोग, विभिन्न जॉनर का मेल देखने को मिलता है, जो दर्शकों और भी बेहतरीन सिनेमा अनुभव देता है। इसी कड़ी में अब एक और खास फैमिली कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' 9 मई को बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है। 
 
इन दिनों राजकुमार राव और वामिका गब्बी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में दोनों स्टार फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इंदौर पहुंचे। इस अवसर पर दोनों कलाकारों ने फिल्म की कहानी, अपने अनुभवों और इंदौर से जुड़े अपने खास रिश्ते को साझा किया।
 
movie Bhool Chuk Maaf
राजकुमार राव ने कहा, 'भूल चूक माफ' एक अनोखी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है और जिसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। इसकी कहानी एक दिलचस्प टाइम लूप पर आधारित है, जिसमें दूल्हे की ज़िंदगी में शादी की तारीख कभी आ ही नहीं पाती। 
 
उन्होंने कहा, यह एक नया और अनोखा कॉन्सेप्ट है जिसे पहली बार हिंदी सिनेमा में बड़े पर्दे पर प्रस्तुत किया जा रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को यह फिल्म हंसी और हैरानी दोनों से भरपूर अनुभव देगी। फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।
 
movie Bhool Chuk Maaf
राजकुमार ने इंदौर और मध्यप्रदेश के साथ अपने रिश्ते पर कहा, भारत की असली कहानियां आज भी कस्बों और गांवों में बसती हैं, और 'भूल चूक माफ' भी ऐसी ही एक कहानी है जो दर्शकों को अपनापन महसूस कराएगी। मध्यप्रदेश और खासकर इंदौर से मेरा एक खास रिश्ता है। हमने 'स्त्री' जैसी फिल्म की शूटिंग यहीं की थी, और यहां के लोग, यहां की वाइब मुझे बेहद पसंद है। 

बॉलीवुड के ताजा अपडेट जानने के लिए क्लिक करें 
 
राजकुमार ने कहा, इस फिल्म की शूटिंग बनारस में हुई है, लेकिन इसकी कहानी पूरे देश से जुड़ती है। पहली बार हिंदी सिनेमा में टाइम लूप का कॉन्सेप्ट आ रहा है, और मुझे भरोसा है कि यह दर्शकों को बेहद पसंद आएगा। इंदौर वालों के पास हर समस्या का कोई न कोई नुस्खा जरूर होता है—हो सकता है इस टाइम लूप का भी कोई नुस्खा यहीं से मिल जाए!
 
वामिका गब्बी, जो इस फिल्म से पहली बार कॉमेडी में कदम रख रही हैं, ने कहा, थ्रिलर और ड्रामा के बाद यह मेरी पहली कॉमेडी फिल्म है। शुरुआत में थोड़ी नर्वस थी, लेकिन शूटिंग के दौरान बहुत मज़ा आया। हमने इस फिल्म में दिल से मेहनत की है, और इसकी कहानी बेहद खूबसूरत और दिल को छूने वाली है। इस तरह की कहानियों को पर्दे पर लाना किसी भी कलाकार के लिए खास अनुभव होता है।
 
फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 9 मई से देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। दर्शकों को इसमें कॉमेडी, ड्रामा और एक अनोखे टाइम लूप के ज़रिए बिल्कुल नया सिनेमाई अनुभव मिलने वाला है। इंदौर में हुए इस प्रमोशनल इवेंट के दौरान राजकुमार राव और वामिका गब्बी को देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक इकट्ठा हुए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के ये 05 वॉटर फॉल गर्मी में देंगे ठंडक का अहसास