Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या शादी के 19 साल बाद तलाक ले रहे दिव्या खोसला-भूषण कुमार? पति का सरनेम हटाने की वजह आई सामने

दिव्या खोसला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति का सरनेम कुमार हटा दिया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Divya Khosla Bhushan Kumar divorce rumor

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024 (11:07 IST)
Divya Khosla Bhushan Kumar divorce rumor: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार और प्रोड्यूसर भूषण कुमार बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक हैं। दोनों ही अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखते हैं। बीते कुछ दिनों से खबर आ रही है कि दिव्या और भूषण के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। 
 
दरअसल दिव्या खोसला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति का सरनेम कुमार हटा दिया है, जो पहले 'दिव्या खोसला कुमार' के रूप में दिखाई देता था। उन्होंने भूषण कुमार के म्यूजिक लेबल 'टी-सीरीज़' को भी अनफॉलो कर दिया है। 
 
Divya Khosla Bhushan Kumar divorce rumor
इसके बाद से ही लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। वही दिव्या और भूषण के तलाक की खबरें भी सामने आने लगी थी। लेकिन अब दिव्या ने सोशल मीडिया से 'कुमार' सरनेम क्यों हटाया इसकी वजह सामने आ गई है। 
 
जूम की रिपोर्ट के अनुसार भूषण कुमार की टीम ने इन खबरों को गलत बताया है। खबरों के अनुसार टी सीरीज के स्पोकपर्सन ने कहा कि दिव्या ने ज्योतिषीय वजह से सरनेम हटाया है। यह उनका निजी पैसला था जिसकी लोगों को रिस्पेक्ट करना चाहिए। 
 
Divya Khosla Bhushan Kumar divorce rumor
इतना ही नहीं दिव्या ने अपनी शादी से पहले वाले सरनेम में एक और एस लगाया है। यह सब ज्योतिषीय वजह है और कुछ नहीं। 
 
बता दें कि बीते दिनों भूषण कुमार पर एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। अब दिव्या उनके साथ खड़ी नजर आई थीं। दिव्या ने कहा था, टी-सीरीज आज जिस मुकाम पर है, वह पूरी तरह से मेरे पति को कड़ी मेहनत के दम पर मिली है। यहां तक कि लोग भगवान कृष्ण के विरुद्ध भी खड़े हो गए जो प्रशंसनीय हैं।
 
दिव्या ने कहा था, हालांकि #metoo आंदोलन समाज को साफ़ करने के लिए है, लेकिन यह दुखद है कि कुछ लोगों ने इसका दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है। मैं अपने पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हूं, क्योंकि उन्होंने अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाया है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक दूजे के हुए रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, सामने आई वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें