Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

विक्रांत मैसी ने TVF के एस्पिरेंट्स को बताया अपना सबसे फेवरेट कंटेंट, बोले- बहुत कम ऐसे कंटेंट जो...

TVF शो अपनी शानदार कहानियों से दर्शकों की भावनाओं को छू रहे

हमें फॉलो करें विक्रांत मैसी ने TVF के एस्पिरेंट्स को बताया अपना सबसे फेवरेट कंटेंट, बोले- बहुत कम ऐसे कंटेंट जो...

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (17:39 IST)
Vikrant Massey : TVF (द वायरल फीवर) दर्शकों को लुभावने और दिलचस्प कंटेंट देने के मामले में एक प्रेरक शक्ति रहा है। इसके शो को हमेशा दर्शकों के बड़े पैमाने के बीच स्वीकार्यता मिली है। जहां TVF शो अपनी शानदार कहानियों से दर्शकों की भावनाओं को छू रहे हैं, वहीं इसने अभिनेता विक्रांत मैसी को भी प्रभावित किया है।
 
विक्रांत मैसी को हाल ही में '12वीं फेल' में देखा गया था जहां उनके प्रदर्शन को जनता से जबरदस्त प्यार मिला था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब विक्रांत से पूछा गया कि '12वीं फिल्म' के अलावा आपने आखिरी अच्छी चीज क्या देखी, तो एक्टर ने कहा, मैंने TVF का एस्पिरेंट्स सीजन 2 देखा और मुझे यह शो बहुत पसंद आया क्योंकि यह 12वी फेल से दो दिन पहले रिलीज हुआ था। 
 
webdunia
विक्रांत ने कहा, चूंकि मेरी फिल्म का प्रमोशन चल रहा था, मैं प्रमोशन में इतना व्यस्त था, मैंने शो दो दिन पहले ही खत्म कर लिया। मुझे कहना होगा, यह एक अच्छा शो है। मेरा मतलब है कि बहुत कम ऐसे कंटेंट है जो UPSC के बारे में बात करती है और मुझे एस्पिरेंट्स बेहद पसंद आया था।
 
'12वीं फेल' की कहानी UPSC छात्रों के जीवन पर आधारित है और मोटे तौर पर विभिन्न बारीकियों को कवर करती है।  दिलचस्प बात यह है कि TVF का एस्पिरेंट्स शो UPSC उम्मीदवारों के जीवन के बारे में भी बताता है। UPSC के बारे में पहले कभी इतने बड़े कैनवास पर बात नहीं की गई थी, जब तक कि TVF एस्पिरेंट्स ने इसे शो के साथ सबसे आगे नहीं आया।  
 
TVF एस्पिरेंट्स को जनता से अपार प्यार मिला। एस्पिरेंट्स IMDb की टॉप 250 टीवी शो की वैश्विक सूची में 111वें स्थान पर है। यह वास्तव में वैश्विक स्तर पर शो की लोकप्रियता को दर्शाता है। इस तरह के शो के साथ TVF की अंतरराष्ट्रीय कंटेंट क्षेत्र पर मजबूत पकड़ है। TVF एस्पिरेंट्स के अपने दो सीज़न हैं और बाद में 'SK सर की क्लास' और 'संदीप भैया' के साथ दो स्पिन-ऑफ़ आए। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 को संदेह से देखने वालों को निर्देशक आदित्य सुहास जांभळे का जवाब