अजय देवगन आजकल अपनी फिल्म 'गोलमाल अगेन' के प्रमोशन में लगे हुए है। इस कॉमेडी फिल्म फ्रैंचाइज़ में वे चौथी बार काम कर रहे हैं।
अजय का कहना है कि यह एक साफ-सुथरी कॉमेडी फिल्म है, जो एक्टर और एक्ट्रेस दोनों को समान महत्व देती है। कॉमेडी सिर्फ मेल एक्टर के भरोसे नहीं चलती। हमारी फिल्म में चार-पांच हीरो हैं, लेकिन एक्ट्रेस का भी उतना ही अच्छा रोल है। कुछ फिल्में होती है जहां मेल एक्टर्स डबल मीनिंग बातें करते हैं और महिलाओं को सिर्फ उसमें मज़े के लिए ही रखा जाता है, लेकिन हम इसमें विश्वास नहीं रखते।
अजय ने आगे बताया कि पारिवारिक मनोरंजन के लिए आजकल बहुत कम फिल्में बन रही हैं। मैं अपनी हर फिल्म को एक परिवार मनोरंजन के रूप में बनाए रखने की कोशिश करता हूं ताकि हर कोई जाकर देख सके।
गोलमाल की इस चौथी फिल्म के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे फिल्म का दूसरा पार्ट इतना पसंद नहीं, लेकिन तीसरा पार्ट अच्छा था। मुझे पहला और चौथा पार्ट सबसे ज़्यादा पसंद है। टीम को उम्मीद नहीं की थी कि दर्शकों को इस हद तक यह फ्रैंचाइज़ी पसंद आएगी। फिल्म ने सिर्फ थिएटर ही नहीं, बल्कि टीवी पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। अब हम इसका पांचवा पार्ट बनाने की उम्मीद कर रहे हैं।
फिल्म 20 अक्टोबर को रिलीज़ हो रही है।