Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कंगना रनौट की 'गैंगस्टर' के पूरे हुए 15 साल, एक्ट्रेस ने शाहरुख खान से की अपनी तुलना

हमें फॉलो करें कंगना रनौट की 'गैंगस्टर' के पूरे हुए 15 साल, एक्ट्रेस ने शाहरुख खान से की अपनी तुलना
, बुधवार, 28 अप्रैल 2021 (15:34 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। कंगना अपने अलग-अलग किरदारों और अदाकारी से फैंस को चौंकाती रही हैं। उनकी फिल्म 'गैंगस्टर' को 15 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म के जरिए कंगना ने बॉलीवुड में कदम रखा था।

 
अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों को भी अपना दीवाना बना दिया था। फिल्म के 15 साल पूरे होने पर कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी तुलना शाहरुख खान से की। उन्होंने बताया आज भी वह बॉलीवुड में बने रहने के लिए लड़ाई लड़ रही हैं।
 
कंगना ने पहले ट्वीट में लिखा, '15 साल पहले 'गैंगस्टर' आज ही के दिन रिलीज हुई थी। शाहरुख खान जी और मेरी कहानी अब तक की सफलता की सबसे बड़ी कहानियां हैं, लेकिन शाहरुख जी दिल्ली से थे, कॉन्वेंट से पढ़े हुए थे और उनके माता-पिता भी फिल्मों से जुड़े हुए थे।'
 
उन्होंने लिखा, मुझे तो अंग्रेजी का एक भी शब्द नहीं आता था, ना ही कोई शिक्षा हुई थी। मैं हिमाचल प्रदेश के एक दूर-दराज गांव से आई थी।
 
कंगना ने दूसरे ट्वीट में लिखा, कदम-कदम पर मेरे लिए लड़ाई थी, जिसकी शुरुआत मेरे अपने पिताजी और दादाजी से हुई थी, जिन्होंने मेरी जिंदगी दुश्वार कर दी थी। 15 साल बाद इतनी सफलता हासिल करने के बाद भी हर दिन जिंदगी में अपनी अस्तित्व के लिए लड़ना पड़ता है, लेकिन यह हकदार भी है। आप सबका शुक्रिया।
 
बता दें ‍कि फिल्म 'गैंगस्टर' का निर्देशन अनुराग बासु ने किया था, जबकि फिल्म के निर्माता महेश भट्ट और मुकेश भट्ट थे। अभिनेता इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा भी फिल्म की मुख्य स्टारकास्ट का हिस्सा थे। फिल्म में गुलशन ग्रोवर भी नजर आए थे। इस फिल्म में कंगना के शानदार अभिनय को खूब सराहा गया।
 
कंगना रनौट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और अभिनेत्री जयललिता के जीवन पर बनी फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म धाकड़ और तेजस में भी नजर आएंगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मदद के लिए आगे आए अजय देवगन, 20 कोविड आईसीयू बेड्स बनाने के लिए दी आर्थिक सहायता