Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पॉप बैंड वन डायरेक्शन के सिंगर लियाम पायने का निधन, तीसरी मंजिल से गिरकर गई जान

हमें फॉलो करें पॉप बैंड वन डायरेक्शन के सिंगर लियाम पायने का निधन, तीसरी मंजिल से गिरकर गई जान

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (10:47 IST)
Photo credit : Tiwitter
इंग्लिश पॉप बैंड वन डायरेक्शन के पूर्व सदस्य और मशहूर सिंगर लियाम पायने का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि 16 अक्टूबर को अर्जेंटीना की एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर उनकी मौत हुई। उनकी उम्र 31 साल थी। कहा जा रहा है कि हादसे के समय लियाम ड्रग्स के नशे में थे। 
 
खबरों के अनुसार पुलिस ने बयान में कहा कि उन्हें ड्रग्स और शराब में चूर एक शख्स के बारे में सुचना मिली थी, जिसके बाद वे होटल पहुंचे थे। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है कि सिंगर की मौत कोई हादसा था या साजिश। 
 
TMZ पब्लिकेशन के मुताबिक लियाम पायने जिस होटल में ठहरे थे, वहां वह ‘अनियमित’ व्यवहार कर रहे थे। स्थानीय समय अनुसार शाम 5 बजे के लगभग उन्हें होटल की लॉबी में ‘अनियमित’ व्यवहार करते हुए देखा गया। रिपोर्ट में बताया गया कि लियाम ने अपना लैपटॉप तोड़ दिया जिसके बाद उन्हें उनके कमरे में ले जाया गया।
 
एमटीवी की लैटिन अमेरिकी शाखा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'हमारा दिल टूट गया है और हम उनके परिवार और प्रियजनों के लिए रोशनी और ताकत की कामना करते हैं।'
 
लियाम को वन डायरेक्शन पॉप बैंड से इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिली थी। इस बैंड के सभी सिंगर 2016 में अलग-अलग हो गए थे। इसके बाद लियाम ने एक एकल करियर बनाया और 2019 में अपना पहला एल्बम 'एलपी 1' जारी किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या है ADHD मेंटल डिसऑर्डर जिससे जूझ रही बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट