Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

‘अंग्रेजी मीडियम’ के बाद आएगा ‘चाइनीज मीडियम’?

हमें फॉलो करें ‘अंग्रेजी मीडियम’ के बाद आएगा ‘चाइनीज मीडियम’?
, बुधवार, 11 मार्च 2020 (17:06 IST)
फिल्मकार दिनेश विजान की 2017 की सुपरहिट फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ की सीक्वल ‘अंग्रेजी मीडियम’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया गया था। चीन की ऑडियंस ने भी इस फिल्म को काफी सराहा था। फिल्म का दूसरा पार्ट अभी रिलीज भी नहीं हुआ है और फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर दिनेश विजान ने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है। इसके साथ ही, उन्होंने इस फिल्म का नाम भी सुझाया है- ‘चाइनीज मीडियम’।

एक इंटरव्यू में दिनेश विजान ने बताया कि इस फिल्म की तीसरा पार्ट बनाने की काफी उम्मीद है और मुमकिन है कि तीसरे पार्ट में फिल्म का नाम ‘चाइनीज मीडियम’ हो। जब उनसे फिल्म के लिए चाइनीज को ही चुनने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का चाइना के लोगों पर गहरा असर पड़ा है और वह कुछ महीनों में ‘अंग्रेजी मीडियम’ को भी चीन में रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं।

वह आगे बताते हैं कि ‘हिंदी मीडियम’ की रिलीज के एक महीने बाद वह चीन गए थे। जब वे वहां एक रेस्तरां में खाना खा रहे थे तो वहां की एक महिला स्टॉफ को जब पता चला कि ‘हिंदी मीडियम’ के निर्माता रेस्तरां में खाना खाने आए हैं, तो वह हड़बड़ाते हुए आईं और बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के साथ फिल्म देखी है और उन्होंने फिल्म से जुड़ाव महसूस किया।
 

दिनेश विजान आगे कहते हैं कि यह इरफान पर निर्भर करता है कि कब वह इस फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए सहमत होते हैं।

‘अंग्रेजी मीडियम’ में इरफान खान एक सिंगल फादर का रोल निभा रहे हैं। फिल्म में राधिका मदान इरफान की बेटी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में करीना कपूर एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगी।

होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ 13 मार्च को रिलीज होने वाली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'एक विलेन 2' में हुई तारा सुतारिया की एंट्री, आदित्य रॉय कपूर संग करेंगी रोमांस