Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंगना रनौट के सपोर्ट में आगे आईं दीया मिर्जा, संजय राउत से कहा- 'हरामखोर लड़की' बोलने पर मांगें माफी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kangana Ranaut
, रविवार, 6 सितम्बर 2020 (12:37 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच इन दिनों जमकर बहस चल रही है। कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी। इसके बाद एक संजय राउत ने भाषा की मर्यादा को पार करते हुए कंगना को 'हरामखोर लड़की' बोल दिया था। 

 
इसके बाद बहुत सारे लोग कंगना के सपोर्ट में आगे आए हैं। एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी कंगना के सपोर्ट में उतरी हैं। संजय राउत की भाषा पर सख्त नाराजगी जताते हुए दीया ने लिखा, 'संजय राउत के द्वारा शब्द 'हरामखोर' का इस्तेमाल किए जाने का मैं सख्त निंदा करती हूं।'
 

Kangana Ranaut
उन्होंने लिखा, सर, आपको पूरा अधिकार है कि आप कंगना ने जो कुछ कहा उस पर नाराजगी जताएं लेकिन ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए आपको माफी मांगनी चाहिए।
 
संजय राउत के बयान पर कंगना ने भी रिएक्शन देते हुए लिखा, 'साल 2008 में मूवी माफिया ने मुझे पागल लड़की घोषित किया, 2016 में उन्होंने मुझे पीछा करने वाली और चुड़ैल कहा और अब 2020 में महाराष्ट्र के एक मंत्री मुझे हरामखोर लड़की का टाइटल दे देते हैं, क्योंकि मैंने यह कहा था कि एक मर्डर के बाद मुझे मुंबई में डर लगता है। आखिर अब कहां हैं असहिष्णुता की बात करने वाले लोग?' 
 
बता दें कि इस बहस के बाद संजय राउत ने कंगना को मुंबई आने पर देख लेने की 'धमकी' दी थी। इसके जवाब में कंगना ने कहा है कि वह 9 सितंबर को मुंबई में आ रही हैं और जो उनका बिगाड़ना है बिगाड़ ले। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहिद कपूर भी करेंगे डिजिटल डेब्यू, नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में आएंगे नजर!