Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर अक्षय कुमार साल में इतने दिन नहीं करते काम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Akshay Kumar

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 14 मार्च 2025 (12:18 IST)
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर में से एक हैं। अक्षय एक साल में चार या उससे अधिक फिल्में करते हैं। उनकी बैक टू बैक फिल्में रिलीज के लिए तैयार रहती है। लेकिन फिर भी अक्षय को और फिल्में करने की भूख है। इतनी फिल्में करने के बाद भी अक्षय का मनना है कि वह साल में बहुत छुट्टियां लेते हैं।
 
बीते दिनों जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि इंडस्ट्री में बहुत से स्टार साल में एक ही फिल्म कर पाते हैं लेकिन आप चार कैसे कर लेते हैं? इस पर अक्षय ने कहा था कि ये एक सरल सा गणित है। साल में 365 दिन होते हैं। एक फिल्म को करने में करीब 50 दिन लगते हैं। साल भर में चार भी फिल्में करे तो 200 दिन होते हैं फिर भी आपके पास 165 दिन बचे हैं।
 
Akshay Kumar
अक्षय ने कहा था कि वो बहुत छुट्टियां लेते हैं लेकिन रविवार को काम नहीं करते। शनिवार को आधा दिन काम करते हैं। हर तीन महीने के बाद सात दिन की छुट्टी लेते हैं और हर साल में एक महीना अलग से काम से दूर रहते हैं। 
 
अक्षय ने बताया था कि करियर के शुरू में वो सिर्फ फिल्मों में पैसे कमाने के लिए आए थे लेकिन अब पैसा है तो ऐसी फिल्में बनाना चाहते हैं जिनकी कहानियां लोगों को न पता हो और जिससे आम आदमी को फायदा हो। वो चाहते हैं कि हमारी फिल्में ऐसी हो जिसे देखने के बाद लोग कहें कि दुनिया में अगर कहीं भी संकट हो तो भारत ही दुनिया को बचाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

होली है : रंगों से सराबोर हिंदी फिल्मों के नाम