Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 18 May 2025
webdunia

अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैप्पी की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला

Advertiesment
हमें फॉलो करें prime video film

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 13 मार्च 2025 (15:20 IST)
रेमो और लिजेल डिसूजा ने प्राइम वीडियो के साथ मिलकर अपनी दिल को छू लेने वाली अपकमिंग ओरिजिनल फिल्म 'बी हैप्पी' की खास स्क्रीनिंग होस्ट की। इस खास मौके पर हंसी, इमोशंस और यादगार लम्हों की भरमार रही, जो फिल्म की वर्ल्डवाइड प्रीमियर से पहले एक परफेक्ट टोन सेट कर गया। 
 
prime video film
इस इवेंट में फिल्म के लीड कास्ट अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही, इनायत वर्मा और जॉनी लीवर ने अपनी मौजूदगी से रौनक बढ़ाई, जिससे फिल्म की पॉजिटिव और खुशी भरी वाइब को और भी मजबूती मिली। 
 
prime video film
इस खास मौके पर ब्लू कार्पेट पर ग्लैमर का जलवा देखने को मिला, जहां निर्देशक रेमो डिसूजा, प्रोड्यूसर लिजेल रेमो डिसूजा और प्राइम वीडियो इंडिया के हेड ऑफ ओरिजिनल्स, निखिल माधोक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 
 
prime video film
इस इवेंट में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े नाम भी शामिल हुए। रितेश देशमुख, टाइगर श्रॉफ, एली अवराम, मलाइका अरोड़ा और कुणाल खेमू के अलावा मशहूर डांसर्स टेरेंस लुईस, गीता कपूर और धनश्री वर्मा ने भी अपनी मौजूदगी से इस शाम को खास बना दिया। सभी ने फिल्म बी हैप्पी की टीम को सपोर्ट किया और इस जश्न को यादगार बना दिया।
 
prime video film
बी हैप्पी अपनी दिल को छू लेने वाली कहानी, शानदार डांस सीक्वेंस और असरदार साउंडट्रैक के साथ शिव और उसकी बेटी धारा की इमोशनल जर्नी दिखाती है। यह कहानी एक ऐसे पिता की है, जो अपनी बेटी के सपनों को सच करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। 
 
prime video film
तो तैयार हो जाइए हंसने, रोने और झूमने के लिए—क्योंकि बी हैप्पी सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये एक ऐसा एहसास है जो आपके दिल में बस जाएगा।
 
रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले लिजेल रेमो डिसूजा द्वारा प्रोड्यूस और रेमो डिसूजा द्वारा डायरेक्ट की गई ये इंस्पायरिंग डांस ड्रामा बी हैप्पी 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर इंडिया और 240 से ज्यादा देशों और टेरिटरीज़ में एक्सक्लूसिवली प्रीमियर होने जा रही है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टार प्लस लेकर आ रहा होली का धमाकेदार जश्न, होली महासंगम का प्रोमो रिलीज