Amrita Pandey Death Case: भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय उर्फ अन्नपूर्णा बीते दिनों अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं। एक्ट्रेस का शव आदमपुर जहाज घाट स्थित उनके अपार्टमेंट में फांसी के फंदे पर लटका पाया गया था। हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था।
लेकिन अमृता पांडेय का आखिरी व्हाट्सएप स्टेटस देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि उन्होंने आत्महत्या की है। अमृता ने लिखा था, 'दो नाव में सवार थी उसकी जिंदगी, हमने अपनी नाव डूबा के उसका सफर आसान कर दिया। वहीं एफएसएल की जांच रिपोर्ट में भी आत्महत्या की बात कही गई।
अब अमृता पांडेय की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने यह मामला उलझा दिया है। दरअसल, अमृता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात कही गई है। ऐसे में पुलिस उलझन में हैं कि किस रिपोर्ट के आधार पर केस की जांच को आगे बढ़ाया जाए।
खबरों के अनुसार पुलिस पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम से दोबारा उनके विचार जानने के लिए पत्र लिखेगी। डॉक्टर की तरफ से जो भी जवाब आएगा, उसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी। मामले की हत्या की जांच के लिए गठित एसआईटी हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है।
बता दें कि 27 अप्रैल को अमृता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। उसका शव आदमपुर स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट में फंदे से लटका मिला था। पति चंद्रमणि के भागलपुर पहुंचने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। इसके बाद अमृता पांडेय का अंतिम संस्कार किया गया।