Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद आधी रात बिना कपड़ों के होटल से बाहर निकलीं ब्रिटनी स्पीयर्स! बुलाना पड़ी एंबुलेंस

Advertiesment
हमें फॉलो करें बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद आधी रात बिना कपड़ों के होटल से बाहर निकलीं ब्रिटनी स्पीयर्स! बुलाना पड़ी एंबुलेंस

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 3 मई 2024 (15:21 IST)
Britney Spears viral photo: मशहूर अमेरिकी पॉपस्टार ब्रिटनी स्पीयर्स अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। ब्रिटनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह बिना कपड़ों के अपने शरीर पर बेडशीट लपटे हुए नजर आ ही हैं। 
 
खबरों के अनुसार लॉस एंजिल्स के किसी होटल में ब्रिटनी स्पीयर्स का अपने बॉयफ्रेंड रिचर्ड सेलिज से जबरदस्त लड़ाई हो गईं, जिसके बाद वह जिस हाल में थीं वैसे ही बाहर निकल गईं। ब्रिटनी को गुरुवार सुबह ही लॉस एंजिल्स में पॉश हॉलीवुड होटल से बाहर निकलते देखा गया, जहां कुछ लोगों ने उनका फोटो भी खींच लिया। 
 
ब्रिटनी स्पीयर्स को बेसुध हालत में सड़क पर घूमते देख एंबुलेंस भी बुलानी पड़ी। वायरल तस्वीर में ब्रिटनी ने अपने शरीर को बेडशीट और तकीए से कवर कर रखा है। उनके चेहरे पर काफी स्ट्रेस दिख रहा है। उन्होंने पैरों में चप्पल भी नहीं पहनी हुई है। 
हालांकि ब्रिटनी ने एक पोस्ट शेयर करके इन रिपोर्ट को फर्जी बताया है। उन्होंने लिखा, बस लोगों को यह बताने के लिए ये पोस्ट है कि ये खबर फर्जी है। मुझे अच्छा लगेगा कि इस समय लोग यह समझें कि मैं हर दिन मजबूत हो रही हूं। सच बेकार है और क्या कोई मुझे झूठ बोलना सिखा सकता है? रात मेरे पैर का एंकल मुड़ गया, पैरामेडिक्स गैर कानूनी तरीके से मेरे दरवाजे तक आए थे, हालांकि वे कमरे में नहीं आए लेकिन मैंने खुद को काफी परेशान महसूस किया।
ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक और पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में ब्रिटनी ने अपनी मां को लेकर लिखा है। उन्होंने कहा, मुझे पता है मेरी मां इसमें शामिल थीं! मैंने उनसे 6 महीने से बात नहीं की है और उन्होंने खबर आने से ठीक पहले फोन किया था। मुझे ठीक वैसे ही सेटअप किया गया जैसे उन्होंने बहुत पहले किया था। 
 
ब्रिटनी ने कहा, काश मेरे दादा-दादी होते, मैं उन्हें झेल नहीं सकती। ईमानदारी से कहूं तो मुझे उनकी परवाह नहीं है। ये आदमी अद्भुत है, वह मेरे लिए पिता समान हैं और कल रात उन्होंने मुझे संभाला। मैं आपका सम्मान करती हूं और आपकी प्रशंसा करती हूं मिस्टर मैथ्यू।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pushpa 2 The Rule के पुष्पा पुष्पा ने इंटरनेट पर मचाया तहला, गाने को इलेक्ट्रिफाइंग बता रहे फैंस