Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या शाहरुख खान के 'मन्नत' में आती है छिपकलियां? एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shahrukh Khan Ask SRK Session

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (11:40 IST)
AskSRK Session: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। इसी बीच किंग खान ने अपने फैंस के लिए आस्क एसआरके सेशन किया। इसमें उन्होंने फैंस के कई मजेदार सवालों के जवाब दिए। देखिए शाहरुख और उनके फैंस के बीच मजेदार सवाल-जवाब...
 
सवाल - भाई जवान 1000 करोड़ की पार्टी कहां होगी?
जवाब - पठान के घर में और कहां।
 
सवाल - आपने हाल ही में सबसे अच्छी फिल्म कौन सी देखी है?
जवाब - सब कहेंगे कि मैं घमंडी हूं इसलिए ये तो मजाक है... 'अब अपने मुंह से अपनी तारीफ क्या करूं।' शान फिल्म का डायलॉग है।
 
Shahrukh Khan Ask SRK Session
सवाल - मन्नत में छिपकलियां आती है क्या?
जवाब - छिपकलियां तो नहीं देखी तितलियां बहुत आती है... बहुत सुंदर, बच्चों को इन्हें फूलों पर देखना बहुत पसंद है।
 
सवाल - बेटी को हाथ लगाने से पहले मां से बात कर।
जवाब - भाई मां तो बात भी नहीं करती... ऐसे ही सीधा कर देंगी अगर बच्चों को हाथ लगाया तो।
 
Shahrukh Khan Ask SRK Session
सवाल - अबराम ने जवान देख कर क्या कहा?
जवाब - बाप बाप होता है... बस मजाक कर रहा हूं। उन्हें बड़े आदमी के साथ लड़ाई पसंद आई। उसे क्लाइमैस पसंद आया। 
 
सवाल - घरवाले बोलते है शाहरुख खान के पास इतना पैसा है तो जवान फ्री में क्यों नहीं दिखाते।
जवाब - इंशाअल्लाह वो भी करूंगा मेरे दोस्त। उन्हें बताएं कि अपनी फिल्म को सभी के साथ साझा करने से ज्यादा खुशी मुझे किसी और चीज से नहीं होती।
 
सवाल - मेसी क्लासी सब हो गया सर डंकी में ऐसा क्या होने वाला है?
जवाब - डंकी में राजू हिरानी है... और क्या चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रेम नाम है मेरा... प्रेम चोपड़ा के रोचक किस्से