Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रश्मि देसाई और शोएब इब्राहिम का पंजाबी गाना 'प्यार एदा दा' हुआ रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें रश्मि देसाई और शोएब इब्राहिम का पंजाबी गाना 'प्यार एदा दा' हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023 (16:23 IST)
rashami desai song pyar eda da: रश्मि देसाई एक ऐसी कलाकार हैं जिन्हें किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। रश्मि देसाई ने पिछले कुछ वर्षों में अपने काम के साथ लोगों का दिल जीता है। चाहे फिल्में हो, ओटीटी हो, टीवी शो हो, हर जगह रश्मि देसाई ने अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच अपनी खास जगह बनाई है।
 
रश्मि देसाई हिंदी के अलावा भी कई अन्य भाषाओं मे काम कर चुकी है। अब एक बार फिर वह अपने नए पंजाबी गाने 'प्यार एदा दा' के साथ लोगों का दिल चुराने वापस आ गई हैं। इस गाने में रश्मि देसाई और शोएब इब्राहिम की जोड़ी काफी शानदार लग रही है। जबरजस्त संगीत, मंत्रमुग्ध कर देने वाली धुन वाला यह गाना को लोगों को खूब पसंद आएगा। 
 
अपने नए गाने के बारे में रश्मि देसाई ने बताया की, एक कलाकार के रूप में, लोकप्रिय होने से पहले ही पैन-इंडिया कलाकार होना मेरी सोच में था। मैं किसी भी प्रोजेक्ट की पसंदगी इस आधार पे नहीं करती की वह अलग भाषा में है या नहीं है। मुझे एक भारतीय अभिनेत्री होने पर गर्व है और मैं हर भाषा में काम करके खुश हूं। 
 
webdunia
उन्होंने कहा, यह गाना खास है और मैंने शोएब इब्राहिम के साथ शूटिंग करते समय बहुत अच्छा समय बिताया। हमारे बीच अच्छी बॉन्डिंग है और केमिस्ट्री गाने में भी नजर आती है। हमारे पास एक बेहतरीन टीम है, जिसने सर्वोत्तम तरीके से हमारा समर्थन और मार्गदर्शन किया और यह गाना आखिरकार दर्शकों के सामने आ रहा है। मैं खुश और उत्साहित हूं और आगे चलकर पंजाबी भाषा में कई और प्रोजेक्ट करने की उम्मीद कर रही हूं।
 
'प्यार एदा दा' गाने को ज्योति नूरन ने गाया है और इसमें रश्मि देसाई और शोएब इब्राहिम हैं। गाने का निर्देशन राजवीर सैनी ने किया है और इसे श्रीश राय ने प्रोड्यूस किया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'गणपथ : राइज ऑफ द हीरो' में कृति सेनन के पावर-पैक एक्शन अवतार से प्रभावित हुए जैकी भगनानी