बिग बी के जन्मदिन से पहले फैंस को खास तोहफा, फिल्म 'ऊंचाई' से जारी हुआ अमिताभ बच्चन का पोस्टर

WD Entertainment Desk
सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (12:47 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन का जश्न शुरू हो चुका है। बिग बी 11 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं। इस जश्न की शुरुआत हीमैन के तौर पर मशहूर और जाने-माने अभिनेता धर्मेंद्र के शुभकामनाओ से हुई हैं। 

 
उल्लेखनीय है अमिताभ और धर्मेंद्र पिछले पांच दशकों से महज़ अच्छे दोस्त ही नहीं हैं, बल्कि दोनों की अटूट दोस्ती की मिसालें आज भी दी जाती हैं। बड़े पर्दे पर 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' जैसे लोकप्रिय गाने के ज़रिए दोस्ती की नई मिसाल पेश करनेवाले अमिताभ और धर्मेंद्र आज भी उस जोश से एक दूसरे से मिलते है।
 
धर्मेंद्र ने सुपरहिट फिल्म 'शोले' में अपने सह-कलाकर रहे अमिताभ की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'ऊंचाई' के लिए उन्हें बधाइयां दी हैं। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म का निर्माण राजश्री फिल्म्स ने महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के साथ मिलकर किया है।
 
'ऊंचाई' अमिताभ द्वारा अपनी उम्र के 80 साल पूरे कर लेने के बाद रिलीज़ की जा रही पहली फिल्म है जिसे लेकर दर्शकों में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है। सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 11.11.22 को‌ रिलीज़‌ की जाएगी।
 
'ऊंचाई' एक बेहद महत्वाकांक्षी फ़िल्म है जिसमें भारतीय सिनेमा के क‌ई दिग्गज कलाकारों ने एक साथ काम किया है। अमिताभ ने अपने बेहद लोकप्रिय ऑनलाइन ब्लॉग में 'ऊंचाई' के बारे में हाल-फ़िलहाल में बहुत कुछ लिखा है। फ्रेंडशिप‌ डे के मौके पर रिलीज़ किए गए फिल्म के पहले पोस्टर में दोस्ती के जज़्बे को बड़े ही सुंदर तरीके से पेश किया था।
 
इस पोस्टर‌ की टैगलाइन है - दोस्ती उनकी जिंदगी की एकमात्र प्रेरणा थी! दोस्ती पर आधारित इस फ़िल्म की थीम के मद्देनज़र ही वीरू (धर्मद्र) ने जय (अमिताभ) की फ़िल्म‌ 'ऊंचाई' लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
 
ऊंचाई फिल्म के इस पोस्टर में सदी के सबसे बड़े महानायक की शख़्सियत के दो विपरीत पहलुओं की‌ झलक देखी जा सकती है। पोस्टर में एक तरफ़ अमिताभ बच्चन को‌ एक बेहद ग्लैमरस लुक में देखा जा सकता है तो वहीं दूसरी ओर बर्फ़ीले मौसम में, आंखों में उम्मीद की चमक लिए उन्हें पहाड़ों के बीच महत्वाकांक्षी रूप में भी देखा जा सकता है।
 
ग़ौरतलब है कि फिल्म 'ऊंचाई' राजश्री प्रोडक्शन द्वारा इंडस्ट्री में 75 साल पूरे किए जाने के ख़ास अवसर पर रिलीज़ की जा रही है। दिग्गज कलाकारों से सजी इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी फ़िल्म के तौर पर देखा जा रहा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बमन ईरानी, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
Edited by : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

स्कूल में माला सिन्हा को डालडा कहकर चिढ़ाते थे बच्चे, बचपन से देखती थीं अभिनेत्री बनने का ख्वाब

Citadel Honey Bunny review: हनी और बनी पर बात नहीं बनी

जब बोनी कपूर पर भड़क गई थीं श्रीदेवी

रीता सान्याल के लिए रात में हरियाणवी बोलने की प्रैक्टिस करती थीं अदा शर्मा

कैसी होने वाली है कंगुवा की कहानी? प्रोड्यूसर के. ई. ज्ञानवेल राजा ने खोला राज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख
More