Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुष्पा 2 : द रूल की जबरदस्त ओपनिंग के बाद मेकर्स ने हैदराबाद में आयोजित की खास प्रेस कॉन्फ्रेंस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Pushpa 2 The Rule

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (16:10 IST)
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2 : द रूल' ने रिलीज होते ही पूरे देश में धूम मचा दी है। इसे दर्शकों और आलोचकों दोनों से खूब पसंद किया गया है। ऐसे में इस फिल्म की सफलता को आज एक प्रेस कांफ्रेंस में मनाया जाएगा, जो हैदराबाद के रैडिसन ब्लू होटल में होगी। 
 
इस मौके पर अल्लू अर्जुन और पुष्पा की टीम द्वारा अपनी फिल्म की जबरदस्त सफलता को लेकर खुशी जाहिर की जाएगी। 5 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, और पहले ही दिन 72 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इस शानदार कमाई के साथ, यह पहले दिन में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म बन गई है। 
 
Film Pushpa 2 The Rule
फिल्म की बेहतरीन कहानी, शानदार परफॉर्मेंस और धाकड़ एक्शन सीन ने दर्शकों का दिल जीत लिया, जिसकी वजह से इसे इतना बड़ा ओपनिंग नंबर मिला है। 'पुष्पा 2 : द रूल' में अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पाराज के रोल में लौट आए हैं। रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के अपने किरदार में नजर आ रही हैं, और फहाद फासिल भी पुलिस वाले भंवर सिंह शेखावत के रोल में वापस आए हैं, जो पुष्पा के दुश्मन हैं।
 
पुष्पा 2: द रूल, सुकुमार द्वारा डायरेक्टेड और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल द्वारा अभिनीत है। इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और इसका म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है। यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिशन इम्पॉसिबल : घोस्ट प्रोटोकॉल के 13 साल पूरे, अनिल कपूर बोले- इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनना सम्मान की बात