Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तृप्ति डिमरी के हाथ लगी एक और फिल्म, अर्जुन उस्तरा में शाहिद कपूर संग रोमांस करते आएंगी नजर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tripti Dimri Upcoming Movie

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (15:32 IST)
फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस के बाद तृप्ति डिमरी के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। हाल ही में उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 3' रिलीज हुई है। इसके बाद वह धड़क 2 और एनिमल पार्क जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। इसी बीच तृप्ति डिमरी के हाथ एक और फिल्म लग गई है। 
 
तृप्ति डिमरी ने विशाल भारद्वाज की एक्शन फिल्म 'अर्जुन उस्तरा' को साइन किया है। इस फिल्म में तृप्ति पहली बार शाहिद कपूर संग रोमांस करते नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू होने की उम्मीद है। 
 
Tripti Dimri Upcoming Movie
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का प्री-प्रोडक्शन पहले से ही चल रहा है और यह फिल्म  6 जनवरी, 2025 से फ्लोर पर आने वाली है। कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए एक बड़ा स्टूडियो बनाया गया है, जो इसके विजन को पूरा करने में मदद करेगा। 
 
शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म के लिए एक भव्य सेट का निर्माण किया जा रहा है। यह फिल्म स्वतंत्रता के बाद के युग में अंडरवर्ल्ड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। निर्माताओं की कोशिश है कि इस फिल्म की शूटिंग को जल्द पूरा करके इसे 2025 में ही एक भव्य रिलीज दिया जाए। 
 
तृप्ति डिमरी का यह साल काफी शानदार गुजरा। वह अपनी फिल्मों के चलते लगातार ट्रेंड में रहीं। अभिनेत्री ने समीक्षकों और दर्शकों की भी सराहना प्राप्त की। अब वह वर्ष 2025 के लिए कमर कस रही हैं। उनके प्रभावशाली प्रदर्शनों ने उन्हें ‘आईएमडीबी’ की शीर्ष-रेटेड अभिनेत्रियों में भी स्थान दिलाया है।
 
अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने इस साल कई शानदार फिल्में दी। उन्होंने 2024 की शुरुआत कई थिएट्रिकल हिट के साथ की, जिसमें ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’, ‘बैड न्यूज’ और ‘भूल भुलैया 3’ शामिल है। अब वह शाहिद कपूर के साथ आगामी फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा’ से दिल जीतने को तैयार हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनी देओल का एक्शन अवतार देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, जाट का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज