Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय कुमार का फायर स्टंट देखकर ट्विंकल खन्ना हुईं नाराज, बोलीं- तुम्हारी जान ले लूंगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Akshay Kumar
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन और स्टंट के लिए भी जाने जाते हैं। अक्षय अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने जा रहे हैं। वो अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'द एंड' में नजर आएंगे। ये स्टंट बेस्ड शो है।
 
Akshay Kumar
हाल ही में अक्षय कुमार ने इस शो की लॉन्चिंग के दौरान खतरनाक स्टंट किया। अक्षय स्टेज पर खुद को आग लगाकर चले जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेकिन अक्षय के इस खतरनाक स्टंट की वीडियो देखकर उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना नाराज हो गई और उन्होंने अक्षय की जमकर क्लास लगा डाली। 
 
Akshay Kumar
ट्विंकल खन्ना ने अक्षय को ट्वीट कर कहा- बकवास! घर आओ, अगर तुम इस स्टंट के बाद बच गए तो मैं तुम्हारी जान ले लूंगी, भगवान मेरी हेल्प करो। अक्षय ने इसका फनी रिप्लाई करते हुए लिखा, इस बात से मुझे अब सच में डर लग रहा है।
 
रैंप वॉक करते समय अक्षय ने पूरे शरीर पर आग रखी थी। अक्षय आग की लपटों में घिरे होने के बावजूद काफी कूल नजर आ रहे थे। अक्षय, रोहित शेट्टी के स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' के ग्रैंड फिनाले में भी नजर आने वाले हैं। यहां वो कंटस्टेंट को 'केसरी चैलेंज' देंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टाइगर श्रॉफ ने खोला राज, क्यों जाते हैं दिशा पाटनी के साथ डिनर पर